Swar Shilpkaar Music Family Celebrates First Annual Festival with Stellar Performances 30 कलाकारों ने दी प्रस्तुति, झूमे श्रोता, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsSwar Shilpkaar Music Family Celebrates First Annual Festival with Stellar Performances

30 कलाकारों ने दी प्रस्तुति, झूमे श्रोता

Agra News - स्वर शिल्पकार संगीत परिवार का पहला वार्षिकोत्सव प्रतापपुरा के एक होटल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर हुई। 30 गायकों ने शानदार प्रस्तुति दी, जिसमें संतोष...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 14 April 2025 09:44 PM
share Share
Follow Us on
30 कलाकारों ने दी प्रस्तुति, झूमे श्रोता

स्वर शिल्पकार संगीत परिवार का प्रथम वार्षिकोत्सव प्रतापपुरा स्थिति एक होटल में मनाया गया। जिसमें संस्था के संस्थापक संतोष तिवारी, सह संस्थापक राकेश पाण्डेय, शेखर वाजपेई और सभी वरिष्ठ सदस्यों के साथ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। करीब 30 गायकों ने प्रस्तुति देकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। संतोष तिवारी के शानदार भजन मंगल मूर्ति मारुति नंदन से शुभारंभ हुआ। तुमसे अच्छा कौन... विजय सिंह लोधी ने सुनाया। चंद्रप्रकाश गुप्ता ने गजल, ऐ हम ए गम ए जिंदगी कुछ तो दे मशविरा.. सुनाया। डॉ. शिवानी पाठक ने उनको भी हमसे मोहब्बत तो जरूरी नहीं शानदार गजल सुनाई। संस्था ने सभी कलाकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुमन गुप्ता, सीपी गुप्ता, मोनिका तिवारी, उदिता लूथरा, रजत गोयल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।