मां-बेटी को घायल करने, धमकाने पर मुकदमा
हल्द्वानी में एक स्कूटी सवार ने एक माह पूर्व मां-बेटी को टक्कर मार दी, जिससे महिला गंभीर घायल हुई। अस्पताल में आरोपी के बेटे ने महिला को धमकाया। पुलिस ने मामले में आरोपी स्कूटी चालक और उसके बेटे के...

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। स्कूटी सवार व्यक्ति ने एक माह पूर्व काठगोदाम थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी मां और बेटी को टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसका अब भी उपचार चल रहा है। उपचार कराने की बजाए आरोपी स्कूटी चालक के बेटे ने अस्पताल पहुंचकर महिला को धमकाया है। पुलिस ने मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक चौफला चौराहा, दमुवाढूंगा निवासी पूजा कोरंगा ने मामले में तहरीर दी है। बताया कि 15 अप्रैल को वह बेटी के साथ कल्पवृक्ष मंदिर के पास मोड़ पर खड़ी थी। तभी एक स्कूटी चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों मां-बेटी घायल हो गईं। स्कूटी सवार मौके से फरार हो गया। गंभीर घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोप है कि इस बीच एक युवक अस्पताल पहुंचा और खुद को स्कूटी चालक का बेटा बताकर घायल महिला और उसकी देखरेख कर रही बहन को पुलिस कार्रवाई करने पर धमकी देने लगा। एसओ काठगोदाम दीपक बिष्ट ने बताया कि अज्ञात स्कूटी चालक और सोनू नाम के युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।