दो घरों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी
Lucknow News - बीकेटी के ब्रह्मपुरी कॉलोनी और रैथा रोड पर चोरों ने कुलदीप कुमार और अंकित कुमार बाजपेयी के घर में चोरी की। कुलदीप के घर से 45 हजार रुपये नकद और करीब 2 लाख के जेवर चुराए गए, जबकि अंकित के घर से 7 हजार...

बीकेटी की ब्रह्मपुरी कॉलोनी कोटवा रोड पर व्यवसायी कुलदीप कुमार के घर का ताला तोड़कर चोर नकदी समेत लाखों का माल पार कर ले गए। उधर, रैथा रोड एमडी पुरम में अंकित कुमार बाजपेयी के घर में धावा बोलकर चोर लाखों का माल समेट ले गए। दोनों मामलों में बीकेटी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। कुलदीप कुमार के मुताबिक वह 14 अप्रैल को परिवार के साथ साले की शादी में शामिल होने ससुराल गए थे। इस बीच चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। शनिवार को पड़ोसी इंद्रपाल ने घर का ताला टूटा पड़ा देखकर सूचना दी। पहुंचे तो मुख्य गेट के अलावा कमरे समेत अंदर अलमारियों और बक्सों के ताले टूटे पड़े थे। सारा सामान अस्त-व्यस्त था। चोर 45 हजार रुपये की नकदी, करीब दो लाख के जेवर और भाई संदीप के घर के पोर्सन से 20 हजार रुपये और करीब पांच लाख के जेवर पार कर ले गए। उधर, गुरुवार रात करीब तीन बजे रैथा रोड पर रहने वाले अंचित कुमार बाजपेयी के घर का ताला तोड़कर घुसे चोर सात हजार रुपये और एक लाख के जेवर समेट ले गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में सीसी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।