विकास में आ रही बाधाओं को जल्द दूर करेंगे:कोरंगा
योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को समन्वय जरूरी जलागम परिषद के उपाध्यक्ष ने निदेशालय में की

देहरादून। राज्य स्तरीय जलागम परिषद के उपाध्यक्ष शंकर कोरंगा ने सोमवार को जलागम प्रबंध निदेशालय में अफसरों को बैठक में कहा कि विकास कार्यों में आ रही बाधाओं को जल्द दूर किया जाएगा। परिषद उपाध्यक्ष कोरंगा सोमवार को निदेशालय पहुंचे और अफसरों से विभिन्न योजनाओं के साथ ही उत्तराखंड जलवायु अनुकूल बारानी कृषि परियोजना की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए आपसी समन्वय होना बेहद जरूरी है।
उन्होंने जल संरक्षण अभियान 2025 को और गति देने पर जोर दिया और कहा कि विभाग का प्रयास होना चाहिए कि अभियान की पहुंच प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक हो। अफसरों ने बताया कि निदेशालय के स्वीकृत पदों के सापेक्ष रिक्त पद काफी संख्या में है, इसकी वजह से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। कोरंगा ने कहा कि जल्द से जल्द रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि किसान के खेत से उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने के लिए बेहतर मार्केट शृंखला बननी चाहिए, ताकि किसानों को योजना का वास्तविक लाभ पहुंच सके। बैठक में परियोजना निदेशक नीना ग्रेवाल, संयुक्त निदेशक डा. एके डिमरी, एसके सिंह व उपनिदेशक डा. मीनाक्षी जोशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।