Bihar Government Assigns New Roles to IAS and BIPRSE Officers दो आईएएस और 10 बिप्रसे अफसरों को नई जिम्मेवारी, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Government Assigns New Roles to IAS and BIPRSE Officers

दो आईएएस और 10 बिप्रसे अफसरों को नई जिम्मेवारी

राज्य सरकार ने दो IAS अधिकारियों और 10 बिप्रसे अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार, विभिन्न विभागों में पदस्थापन किए गए हैं, जिसमें वाणिज्य कर विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 21 April 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
दो आईएएस और 10 बिप्रसे अफसरों को नई जिम्मेवारी

राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों और बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के 10 पदाधिकारियों को नई जिम्मेवारी सौंपी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार, वाणिज्य कर विभाग में संयुक्त सचिव आईएएस कृष्ण कुमार को पथ निर्माण विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है। पश्चिम बंगाल कैडर से बिहार कैडर में स्थानांतरित 2020 बैच की आईएएस अनन्या सिंह को औरंगाबाद का उप विकास आयुक्त (डीडीसी) बनाया गया है। वहीं, बिप्रसे के अधिकारी और औरंगाबाद के उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह को बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग का सचिव बनाया गया है। पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे शहनवाज अहमद को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में उप सचिव और मो. मंजूर आलम को बेगूसराय में अपर समाहर्ता (लोक शिकायत) के पद पर पदस्थापित किया गया है। सारण के जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण के लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन के निदेशक मो. कयूम अंसारी को बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार में संयुक्त सचिव, पूर्णिया के जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण के लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन निदेशक नीरज नारायण को पथ निर्माण विभाग में उप सचिव, स्वास्थ्य विभाग के ओएसडी आनंद प्रकाश को गया का वरीय उप समाहर्ता, सारण के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सुमन कुमार को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में उप सचिव बनाया गया है।

इसी तरह शिवहर के वरीय उप समाहर्ता अनिल कुमार को स्वास्थ्य विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी, समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी की भूमि सुधार उप समाहर्ता प्रियंका कुमारी को नई दिल्ली स्थित स्थानिक आयुक्त कार्यालय में ओएसडी और गया के वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार को स्वास्थ्य विभाग में ओएसडी बनाया गया है। वहीं, उदाकिशुनगंज के अनुमंडल पदाधिकारी शेख जियाउल हसन को उनके अनुरोध पर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की मंजूरी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।