आग से चार घर जलकर राख, लाखों रुपये का नुकसान
पलासी प्रखंड क्षेत्र के चौरी पंचायत के चौरी वार्ड नंबर तीन में रविवार रात आग लगने से एक परिवार के चार घर जल गए। इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, जिसमें कपड़े, अनाज, और नकदी शामिल हैं। आग लगने...

पलासी । (ए.सं) पलासी प्रखंड क्षेत्र के चौरी पंचायत स्थित चौरी वार्ड नंबर तीन में रविवार की देर रात आग लगने से एक परिवार के चार घर जल कर राख हो गये। अगलगी की इस घटना में कपड़े, अनाज, टिन, घरेलू सामान, नकदी एक लाख सहित लाखों का नुकसान हुआ है। अग्निपीड़ितों ने चार लाख से अधिक की सम्पत्ति नुकसान की आशंका जताई है। इस अग्निकांड में घर में सोये तीन बच्चियां बाल-बाल बची। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों व दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पलासी प्रखंड क्षेत्र के चौरी वार्ड नंबर तीन में रविवार देर रात करीब 12 बजे बहादुर मंडल के टंकी घर में अचानक आग की लपटें निकलने लगी। इसके कारण अफरा-तफरी मच गयी। चूंकि बहादुर मंडल बाहर गये हुए हैं। जबकि गृहस्वामिनी आवश्यक कार्य से अररिया में थी। घर में केवल तीन बच्चियां थी। हल्ला पर किसी तरह घर से बाहर निकले। सूचना पाकर पलासी थाना से पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड की घटना में कपड़े, अनाज, टिन, नकदी एक लाख रुपये सहित अन्य घरेलू सामान जलकर खास हो गये। घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को भी देने की बात कही गई है। सीओ ने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।