Severe Storm in Khagaria Breaks 15-Year Record Farmers Demand Action खगड़िया : किसानों को फसलों की मुआवजा के लिए दिया धरना।, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSevere Storm in Khagaria Breaks 15-Year Record Farmers Demand Action

खगड़िया : किसानों को फसलों की मुआवजा के लिए दिया धरना।

खगड़िया, एक प्रतिनिधि खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले में लगातार भीषण तूफान ने पिछले 15 वर्षो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। किसानो का म

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 21 April 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया : किसानों को फसलों की मुआवजा के लिए दिया धरना।

खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले में लगातार भीषण तूफान ने पिछले 15 वर्षो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। किसानो का महीनों का अरमान व गरीबों का आशियाना तोड़ दिया है l कृषि विभाग न सही से फसलों की जांच कर रहा है और न ही अंचल द्वारा गरीबों के उजड़े हुए आशियाना की जांच कर रहा है।जिससे चारों तरफ त्राहिमाम मचा हुआ है l यह बातें बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री धीरेंद्र सिंह टुडू ने सोमवार को शहर के एसबीआई बैंक के पास किसानो के धरना को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि किसानों की गेहूं खेत व खलिहान मे सड़ गया, लेकिन कृषि विभाग अभी तक सुदूर खेतों को देखने नहीं आया। सड़क के किनारे उतरकर न ही जांच और सर्वेक्षण कर रहा है। जिला कृषि पदाधिकारी नहीं चाहते हैं किसानो को मुआवजा मिले l वहीं किसान पंकज यादव ने कहा कि मक्का जमीनदोज हो गया। इसकी क्षतिपूर्ति व जाँचOI मे भेद भाव किया जा रहा है आरोप जिला कृषि पदाधिकारी पर लगाते हुए कहा कि, गिरे हुए दानेदार मक्का को क्षति नहीं मान रहा है। जबकि उसका उत्पादन कम और क्वालिटी भी खराब हो रहा है l किसान सह पूर्व मुखिया सिकंदर शर्मा ने कहा कि गांव देहात में गरीबों की झोपड़ी उजड़ गई। तूफान में जिले के किसी भी अंचल द्वारा अभी तक उसकी जांच नहीं हो रही है l किसान नागेश्वर चौरासिया ने कहा कि पान का बरेठा और केला का भारी नुक्सान पहुंचा है जिसका अभी तक न अंचल से न ही कृषि विभाग से जाँच हो रही है l किसान नेता धीरेंद्र सिंह टुडू ने घोषणा करते हुए कहा कि जांच सही से नहीं हुई तो आगामी 27 अप्रेल को जिले के हर गाँव में जिला कृषि पदाधिकारी का किसान पुतला दहन करेंगे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।