स्टूडेंट्स फ़ैडरेशन ने मेधावियों को किया सम्मानित
Bulandsehar News - बुगरासी में मुस्लिम यूथ एंड स्टूडेंट्स फेडरेशन के तहत एक विशाल पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 300 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने छात्रों को लक्ष्य...

बुगरासी। मुस्लिम यूथ एंड स्टूडेंट्स फ़ैडरेशन के बैनर तले बुगरासी में विशाल पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 300 से ज़्यादा मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जीके प्रतियोगिता के सीनियर व जूनियर ग्रुप्स के विजेताओं के साथ टॉप 13 को भी पुरस्कृत किया। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिये गये। मुख्य अतिथि ज़ुबैद उर्रहमान ख़ां उर्फ़ बब्बन मियां ने बच्चों को लक्ष्य के साथ पढ़ाई करने और व्यर्थ कामों से बचने की सलाह दी। समाजसेवी वक़ार ख़ां ने कस्बे में बालिका शिक्षा के लिये विकल्प की कमी बताते हुए इस पर प्रयास करने व शिक्षा के लिए हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। अध्यक्षता आफाक उर रहीम खान ने की। हाजी इमरान सुनार, इरशाद सैफ़ी ने भी विचार रखे। संचालन कर रहे फेडरेशन के अध्यक्ष अब्दुल वाहिद ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। हाजी रईस अंसारी, अबरार अंसारी सभासद, अजमल ख़ां, असगर सैफी़, इमामुद्दीन मलिक, हकीम आरिफ़ रहमानी, रिफ़ाक़त अली, अज़हर ख़ां, फ़ौज़ान सैफ़ी, मौ. साक़िब, आबिद चौधरी, सदाक़त अली, आसिफ़ अल्वी, शहादत अली, अब्दुल अज़ीम, फ़रमान चौधरी, सबाहत ज़फ़र, कई स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षाविद और बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।