Two Students from Intelligent India Institute Achieve Success in JEE Exam राम और विशाल ने जेईई में सफलता हासिल कर बढ़ाया मान, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsTwo Students from Intelligent India Institute Achieve Success in JEE Exam

राम और विशाल ने जेईई में सफलता हासिल कर बढ़ाया मान

Orai News - उरई के इंटेलीजेंट भारत इन्स्टीट्यूट के दो छात्रों ने जेईई परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। राम गुप्ता ने 92.9 परसेंटाइल के साथ 20062 रैंक हासिल की, जबकि विशाल गौतम ने 89.40 परसेंटाइल के साथ परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईTue, 22 April 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
राम और विशाल ने जेईई में सफलता हासिल कर बढ़ाया मान

उरई। जेईई की परीक्षा में इंटेलीजेंट भारत इन्स्टीट्यूट के दो छात्रों ने सफलता हासिल कर माता-पिता के साथ गुरुजनों का मान बढ़ाया है। बच्चों की सफलता पर सहपाठी छात्रों ने बधाई देते हुए खुशी व्यक्ति की। शहर के मोहल्ला राजेंद्रनगर के राम गुप्ता ने 92.9 परसेंटाइल के साथ ईडब्लूएस में 20062 वीं रैंक हासिल की है। राम के पिता नवोदय विद्यालय में कैंटीन का संचालन करते हैं, जबकि मां अर्चना गुप्ता निजी स्कूल में अध्यापिका हैं। राम ने बताया​ कि उसे दूसरे प्रयास में यह सफलता मिली है। जबकि उमरारखेरा के विशाल गौतम ने भी 89.40 परसेंटाइल के साथ जेईई की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उसके पिता संजय गौतम पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रहे हैं। जबकि मां राजकुमारी गृहणी हैं। वह रामश्री पब्लिक स्कूल में पढ़ता था। बताया कि घर में पांच छह घंटे पढ़ाई से उसने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर ली है। इसके पहले इसी संस्था से इंदल कुमार ने 95 परसेंटाइल, उत्तम सिंह ने भी 93 परसेंटाइल व आदर्श ने 91 परसेंटाइल अंकों के साथ जेईई की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इंटेलीजेंट भारत इन्स्टीट्यूट के डायरेक्टर दिलीप सिंह और सेंटर हैड विनय यादव ने बताया कि जनवरी में तीनों छात्रों को सफलता मिली थी। अब दो छात्रों ने सफलता पाई है। ये पांचों छात्र जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई हो गए हैं। संस्था में सभी छात्रों को मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रियाज, वैभव, सूरज सिंह गौर, पुष्पेंद्र वर्मा रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।