Wheat Procurement Lags Despite Government Efforts Only 11 24 Achieved एक माह बाद भी गेहूं खरीद में नहीं तेजी, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsWheat Procurement Lags Despite Government Efforts Only 11 24 Achieved

एक माह बाद भी गेहूं खरीद में नहीं तेजी

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। शासन-प्रशासन की लाख कवायद के बाद भी गेहूं खरीद में तेजी नहीं आई है। इक्का-दुक्का सेंटर की बात छोड़ दें तो अमूमन सभी सेंटर पर कमोबेश

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 22 April 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
एक माह बाद भी गेहूं खरीद में नहीं तेजी

शासन-प्रशासन की लाख कवायद के बाद भी गेहूं खरीद में तेजी नहीं आई है। इक्का-दुक्का सेंटर की बात छोड़ दें तो अमूमन सभी सेंटर पर कमोबेश हर रोज सन्नाटा ही पसर रहा है। जिले में 19 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया, लेकिन 19 मार्च से 20 अप्रैल के बीच सरकारी सेंटर पर बमुश्किल 2136.26 मीट्रिक टन गेहूं की ही खरीद हो सकी है। जिले में गेहूं खरीद के लिए 38 केंद्र खोले गए हैं। 19 मार्च से गेहूं खरीद शुरू हुई थी। एक माह बाद भी गेहूं खरीद में तेजी नहीं आई है। ये हाल तब है जबकि 50 प्रतिशत गेहूं की कटाई का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इक्का-दुक्का सेंटर की बात छोड़ दें तो अमूमन सभी सेंटर पर कमोबेश हर रोज सन्नाटा ही पसर रहा है। इस बार सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया है। इसके बावजूद किसानों का रुख सरकारी सेंटर पर नहीं हुआ। शुरू से ही बाजार का भाव सरकारी सेंटर से ज्यादा रहा। गेहूं खरीद के आंकड़ों पर गौर करें तो अभी तक 415 किसानों से 2136.26 मीट्रिक टन गेहूं खरीद की गई है जो लक्ष्य का 11.24 प्रतिशत है। 415 किसानों से 522.23 लाख रुपये का गेहूं खरीदा गया है, जिसमें 456.66 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है जबकि 65.66 लाख रुपये का भुगतान अभी शेष है। क्रय केंद्रों पर किसानों से खरीदे गए गेहूं के उठान की प्रगति भी धीमी चल रही है। अभी तक 1036 मीट्रिक टन गेहूं का सुरक्षित भंडारण हो चुका है। जबकि 1099 मीट्रिक टन गेहूं क्रय केंद्रों पर पड़ा हुआ है। डिप्टी आरएमओ अजय कुमार सिंह के मुताबिक जिन किसानों ने उपज बेची थी, उन्हें सरकार की ओर से निर्धारित कीमत के तहत ही भुगतान किया जा चुका है। गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा करने का प्रयास जारी है। केंद्र प्रभारियों को किसानों से संपर्क कर गेहूं खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। जिन केंद्र प्रभारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, उनके खिलाफ डीएम स्तर से कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।