Teachers Union Meeting Plans Protest Against Pension Rule Changes धरना-प्रदर्शन की सफलता को रणनीति बनाई, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsTeachers Union Meeting Plans Protest Against Pension Rule Changes

धरना-प्रदर्शन की सफलता को रणनीति बनाई

Amroha News - हसनपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ की तहसील स्तरीय बैठक सोमवार को रहरा अड्डे पर जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह के प्रतिष्ठान पर हुई। मंगलवार को जिला मुख्यालय पर हो

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 22 April 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
धरना-प्रदर्शन की सफलता को रणनीति बनाई

प्राथमिक शिक्षक संघ की तहसील स्तरीय बैठक सोमवार को रहरा अड्डे पर जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह के प्रतिष्ठान पर हुई। मंगलवार को जिला मुख्यालय पर होने वाले धरना-प्रदर्शन की सफलता की रणनीति बनाई गई। अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों से प्रतिभाग की अपील की गई। जिलाध्यक्ष ने बताया कि पेंशन नियमों में बदलाव को लेकर पेंशनर्स एवं शिक्षकों में आक्रोश है। जानकारी दी कि केंद्र सरकार द्वारा वित्त विधेयक 2025 को बजट सत्र में पास कराकर पेंशन नियमों में बदलाव का प्रावधान कर दिया है, जिससे 1972 से प्राप्त समानता को समाप्त करने का अधिकार सरकार के पास हो जाने से आठवीं वेतन आयोग की संस्कृति से पेंशनर्स को वंचित किए जाने की प्रबल संभावना है। इससे पेंशनर्स एवं शिक्षक वर्ग नाराज है। पेंशनर्स नियमों में बदलाव को वापस लेने, एनपीएस एवं यूपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन को बहाल करने, पेंशन राशिकरण की कटौती 15 वर्ष से घटाकर 10 वर्ष करने, 18 माह से रोके गए महंगाई भत्ता राहत को तत्काल मुक्त करने की मांग को लेकर मंगलवार सुबह 11 बजे से जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय ब्लाक अध्यक्ष होमपाल सिंह, ब्लाक अध्यक्ष गंगेश्वरी रामवीर सिंह, प्रदीप भाटी, इरशाद अली, देवेंद्र शर्मा, गौरव नागर, संदीप कुमार, महताबुद्दीन, गौतम सिंह, सचिन गुप्ता, सोम सिंह, करनपाल, संजय सिंह, करनवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।