महिला के लात मारने पर दो पक्षो में चले लाठी डंडे, चार लोग घायल
Orai News - सिरसाकलार के मऊ कनार गाँव में एक महिला के दरवाजे पर विवाद हुआ। भूप सिंह ने महिला को गाली दी और मारपीट शुरू की। जब उसके परिजन ने बचाने की कोशिश की, तो दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और पत्थर चलने लगे। इस...

सिरसाकलार। क्षेत्र के मऊ कनार गाँव कि महिला अपने दरवाजे पर बैठी थी तभी गाँव का ही भूप सिंह पहुंचकर उसकी गाली गलौज करने लगा। जैसे ही उसके लात घूसो से पिटाई करने लगा तभी उसके परिजन आ गए और उन्होंने भूप सिंह को लाठी डंडो से पीटने लगे। इस दौरान भूप सिंह के परिजन भी लाठी डंडे लेकर आ गए और दोनों और से लाठी डंडे पत्थर एक दूसरे पर फेंक कर मारने लगे जिससे भूप सिंह के पक्ष के चार लोग भूप सिंह, टिल्लू, मिथलेशी व टीकाराम बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हे पुलिस ने पीएचसी कुठोद भेजा जहाँ से उन्हें उरई रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार वेस ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है गंभीर घायल होने से डॉक्टरी को भिजवाया है जाँच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।