घर में घुसकर की मारपीट, पति-पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Bulandsehar News - गुलावठी में भतीजे ने चाचा से तीन लाख 55 हजार रुपये की उधारी वापस मांगने पर मारपीट की। धर्मवीर सिंह ने आरोप लगाया कि गौरव ने पैसे वापस न करने पर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने गौरव और उसकी पत्नी मेघा के...

गुलावठी। उधारी के तीन लाख 55 वापस मांगने पर भतीजे ने अपने ही चाचा के साथ मारपीट कर दी। मामले में पीड़ित ग्रामीण गांव भटौना निवासी धर्मवीर सिंह ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीडित धर्मवीर सिंह ने रिपोर्ट में लिखाया है कि उनके भतीजे गौरव ने तीन लाख 55 हजार रुपये उधार लिए थे, जब उन्होंने तगादा किया तो कहा कि रुपये वापस कर दूंगा या जिरावठी वाली जमीन का बैनामा कर दूंगा। जमीन छह लाख रुपये बीघा तय हुई और तय अवधि पर बैनामा न करने पर दोगुने पैसे वापस करने की बात लिखित में कही। जब तय तिथि पर बैनामा न करने पर पैसे मांगे तो गौरव ने घर में घुसकर पुत्रवधू के साथ मारपीट की। बेटे प्रभात के साथ सरिये व डंडे से जानलेवा हमला कर गंभीर रुप से घायल करने का आरोप लगाया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने बताया कि मामले में गौरव व उसकी पत्नी मेघा निवासी गांव भटौना के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।