Tragic Car Accident Claims Life of Former Panchayat Member in Rani Ganj Bihar सड़क हादसे में कार दुर्घटनाग्रस्त, खरहट के पूर्व पंसस की मौत, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsTragic Car Accident Claims Life of Former Panchayat Member in Rani Ganj Bihar

सड़क हादसे में कार दुर्घटनाग्रस्त, खरहट के पूर्व पंसस की मौत

रानीगंज में एक कार दुर्घटना में खरहट पंचायत के पूर्व पंसस रामचंद्र चौधरी की मौत हो गई। दुर्घटना सोमवार की सुबह हुई, जब वे बरात से लौट रहे थे। कार चालक की झपकी के कारण गाड़ी बिजली के पोल और पेड़ से...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 22 April 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में कार दुर्घटनाग्रस्त, खरहट के पूर्व पंसस की मौत

रानीगंज। एक संवाददाता रानीगंज-अररिया एनएच 327ई पर नारायणपुर गांव के समीप सोमवार की अहले सुबह करीब 3:30 बजे बराती से लौट रही एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसपर सवार खरहट पंचायत के पूर्व पंसस रामचंद्र चौधरी (74 वर्ष) की मौत हो गयी। वहीं इस हादसे में कार चालक समेत चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों में गितवास निवासी रमेश साह, मिथुन कुमार, उमाशंकर साह, संतोष पासवान, जितेंद्र कुमार साह शामिल है। मृतक रामचन्द्र चौधरी गितवास बाजार का रहने वाला था। सभी घायल भी गितवास के आसपास के ही रहने वाले हैं। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार रविवार को गितवास निवासी तपेश पासवान के बेटे का बारात में शामिल होने ये सभी सिकटी प्रखंड के बरदाहा गांव गये थे। बारात में शामिल होने के बाद सभी गितवास के ही उमा साह की कार से वापस गितवास आ रहे थे। बताया जाता है कि इसी दौरान कार चालक को झपकी आने से गाड़ी पहले बिजली के पोल से टकरायी, इसके बाद सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराया। ठोकर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी से इंजन तक अलग हो गया। कार के परखच्चे उड़ गये। बारात से वापस लौट रही अन्य गाड़ियों के लोगों ने घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दी। आनन-फानन में परिजनों व अन्य लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान पूर्व पंसस रामचंद्र चौधरी की मौत हो गयी। वहीं अन्य घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

रानीगंज क्षेत्र का जाना पहचाना नाम था रामचंद्र चौधरी:

खरहट पंचायत के पूर्व पंसस रामचंद्र चौधरी इलाके के जाने माने लोग थे। वे कांग्रेस के पुराने नेता थे। बताया जाता है कि रामचंद्र चौधरी जेपी आंदोलन से भी जुड़े थे। जेपी आंदोलन के समय रामचंद्र चौधरी कई महीनों तक जेल में भी रहे थे। तभी से लोग उन्हें नाम से कम नेताजी के नाम से ज्यादा जानते थे। अपना पूरा जीवन लोगों की भलाई में समर्पित करने वाले नेताजी की असामयिक मौत पर लोग स्तब्ध है। सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक अचमित ऋषिदेव, प्रमुख प्रतिनिधि मोएदुरह्मान, उप प्रमुख कलानंद सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रिंस भिक्टर, खरहट पंचायत के मुखिया गनोरी मंडल, भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण कुमार सेनानी, कलानंद वर्णवाल, मुकेश कुमार गुड्डू, आजाद जायसवाल, आलोक भगत, नगर ,वैश्य समाज से संगठन के संयोजक राज कुमार साह, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मनोज पासवान, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, युवा राजद जिलाध्यक्ष मो.बसिरुद्दीन, अविनाश मंगलम, सहित कई लोगों ने उनके निधन पर दुख जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।