मिथिला के लिए 24 अप्रैल बड़ा दिन : मंत्री
दरभंगा में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी के बिदेश्वर स्थान पर पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर होगा, जिसमें कई योजनाओं का लोकार्पण और...

दरभंगा। मिथिला के लिए 24 अप्रैल बड़ा दिन होने वाला है। उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी के बिदेश्वर स्थान पहुंच रहे हैं। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री वहां पंचायत प्रतिनिधि से संवाद करेंगे। ये बातें सूबे के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कही। वे सोमवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के पंचायतीराज के जनप्रतिनिधियों के साथ जनसंवाद कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं, उस राज्य तथा उस क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात लेकर आते हैं। बिदेश्वर स्थान में प्रधानमंत्री कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा पंचायती राज प्रतिनिधियों के संवाद करते हुए उनके बेहतरी के लिए काम करेंगे। मंत्री ने कहा कि यह पूरी तरह सरकारी कार्यक्रम है। इसमें दलगत भावना से ऊपर उठकर अधिक से अधिक संख्या में लोग वहं पहुंचें। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधियों ने अपनी समस्या से मंत्री को अवगत कराया। मंत्री ने यथासंभव उनकी समस्या को दूर करने का प्रयास किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख उदय कुमार सहनी, उप प्रमुख राकेश रोशन, 20 सूत्री अध्यक्ष घनश्याम राय, उपाध्यक्ष रतन पासवान, बीडीओ डॉ. रवि रंजन समेत कई मुखिया, पंसस व सरपंच थे। मंच संचालन ब्रजेश सिंह राठौड़ व धन्यवाद ज्ञापन बीसीओ नीतीश शर्मा ने किया।
भाजपा विधायक ने लोगों से की सभा में आने की अपील
मनीगाछी। अगामी 24 अप्रैल को बिदेश्वर स्थान में पीएम नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा को लेकर सोमवार को भाजपा विधायक कुमार शैलेंद्र ने दरभंगा ग्रामीण विस क्षेत्र में भ्रमण किया। उन्होंने ब्रह्मपुर, राघोपुर उत्तरी, पश्चिमी, जगदीशपुर, नेहरा पूर्वी, मकरंदा व चनौर सहित एक दर्जन से अधिक पंचायतों का भ्रमण कर लोगों से अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। भ्रमण के बाद प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में विधायक कुमार शैलेंद्र व पूर्व विधायक अमरनाथ गामी ने तीनों मंडलों के अध्यक्षों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। मौके पर मदन यादव, दिलीप मंडल, विजय पोद्दार, वश्विमोहन चौधरी, चंदन झा, अजय कुमार राम, रजनीश झा, अनिल झा, रानी झा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।