GST Raids at Aarti Trading Company in Jhansi Rani Market Cause Panic कास्टमेटिक प्रतिष्ठान पर जीएसटी का छापा, वापस लौटे ग्राहक , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsGST Raids at Aarti Trading Company in Jhansi Rani Market Cause Panic

कास्टमेटिक प्रतिष्ठान पर जीएसटी का छापा, वापस लौटे ग्राहक

Muzaffar-nagar News - कास्टमेटिक प्रतिष्ठान पर जीएसटी का छापा, वापस लौटे ग्राहक

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 21 April 2025 06:43 PM
share Share
Follow Us on
कास्टमेटिक प्रतिष्ठान पर जीएसटी का छापा, वापस लौटे ग्राहक

शहर के झांसी रानी मार्किट स्थित चर्च के सामने आरती ट्रेडिंग कंपनी (कल्लू भाई की दुकान) पर सोमवार को स्टेट जीएसटी की टीम ने छापेमारी की। टीम ने पहुंचते ही प्रतिष्ठान से बिलिंग काउंटर सहित सामानों विक्रय काउंटर पर जांच शुरू कर दी। मार्किट में जीएसटी टीम के पहुंचने से अफरातफरी मच गई। इस दौरान प्रतिष्ठान का स्टाफ भी बाहर निकलकर खड़ा हो गया। वहीं गेट पर जीएसटी कर्मचारियों के साथ पुलिस तैनात रहा। नगर के झांसी रानी मार्किट में चर्च के सामने मार्किट में कास्मेटिक सामानों के थोक विक्रेता का बड़ा प्रतिष्ठान है। दो मंजिलों पर संचालित इस प्रतिष्ठान में आरती ट्रेडिंग कंपनी, गायेल जनरल स्टोर नाम से प्रतिष्ठान पर क्रीम, पाउडर सहित अन्य कास्मेटिक सामान की बिक्री होती है। जनपद के छोटे व्यापारी और रिटेल के ग्राहक यहां से सामान की खरीदारी करते हैं। स्टेट जीएसटी विभाग के स्थानीय ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी सिद्धेश दीक्षित के निर्देश डिप्टी कमिश्नर मनोज शुक्ला के नेतृत्व में टीम ने इस प्रतिष्ठान पर छापेमार की। अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ प्रतिष्ठान पर जांच की। इस दौरान काउंटर से बिलिंग व अन्य सामानों की जांच के लिए उनके प्रिंट रेट, ग्राहकों की बिक्री के बिलों सहित माल क्रय का विवरण की जांच शुरू की। सुबह को शुरू हुई जांच देर शाम तक जारी रही। जीएसटी अधिकारियों ने शुरूआती जांच में बिना बिलों के लेनदेन पकड़ा है। ज्वांइट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित ने बताया कि अनियमित्ताएं मिलने पर जांच शुरू हुई है। क्रय-विक्रय के बिलों, स्टाक में गड़बड़ी है। दस्तावेज भी कब्जे में लिए गए हैं, जिसके बाद जीएसटी चारी की धनराशि तय की जाएगी।

---

मार्किट में दुकानदारी पर असर

जीएसटी अधिकारियों के पहुंचते ही मार्किट में अफरातफरी मच गई। प्रतिष्ठान पर खरीदारी के लिए पहुंचने वाले ग्राहकों को उनका ही स्टाफ बाहर से वापस भेजता रहा। इसके चलते सुबह से शाम तक छापेमारी वाले प्रतिष्ठान के साथ मार्किट में अन्य दुकानदारों की बिक्री पर भी असर रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।