Fatal Road Accident in Sambhal One Dead Six Injured in Bus Collision हादसे में घायल रेडिमेड कपड़ा विक्रेता की मौत, कई की हालत गंभीर, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsFatal Road Accident in Sambhal One Dead Six Injured in Bus Collision

हादसे में घायल रेडिमेड कपड़ा विक्रेता की मौत, कई की हालत गंभीर

Sambhal News - संभल के नखासा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में मुरादाबाद के निजी अस्पताल में एक रेडिमेड कपड़ा विक्रेता की मौत हो गई। हादसे में 60 लोग घायल हुए, जिनमें से सात को जिला अस्पताल से रेफर किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 14 April 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
हादसे में घायल रेडिमेड कपड़ा विक्रेता की मौत, कई की हालत गंभीर

संभल। नखासा थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर संभल-हसनपुर मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में जिला अस्पताल से रेफर किए गए रेडिमेड कपड़ा विक्रेता की मुरादाबाद के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि अन्य छह घायलों का इलाज चल रहा है। जिला अस्पताल में भर्ती घायलों को उनके परिजन ले गए, महिला समेत दो घायलों का अभी भी इलाज किया जा रहा है। सिर में गंभीर चोट होने पर चार घायलों का सीटी स्कैन भी किया गया। थानाक्षेत्र में सिंहपुरसानी गांव के पास रविवार दोपहर को डबल डेकर निजी बस बदायूं से दिल्ली जा रही थी। इसी दौरान अचानक बस का टायर फट जाने पर बस अनियंत्रित होकर दिल्ली से बदायूं जा रही हापुड़ डिपो की रोडवेज बस में जा घुसी थी। भीषण हादसे में दोनों बसों के परखच्चे उड़ गए थे। दर्दनाक हादसे में बदायूं जिले के 40 यात्रियों समेत 60 लोग घायल हुए थे। जिला अस्पताल में 33 घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। रोडवेज बस में बहजोई के नारायण टोला निवासी निशांत शर्मा अपने 6 वर्षीय बेटे ऋतिक के साथ दिल्ली में भाई सोनू के घर दावत खाने के बाद दिल्ली से रोडवेज बस में सवार होकर घर लौट रहा था। हादसे में निशांत शर्मा गंभीर रूप से घायल हुए थे। इलाज के दौरान मुरादाबाद के अस्पताल में सोमवार को निशांत शर्मा की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव घर लेकर पहुंचे, तो परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी प्रिया और बेटे समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

सात घायलों को जिला अस्पताल से किया रेफर, चार का हुआ सीटी स्कैन

संभल। सड़क हादसे में घायल सीलमपुर निवासी रानी, बदायूं निवासी तौसीन, उमर, खरसपा निवासी नीरज, एक अज्ञात, पंसुखा निवासी रेहान और मझौला निवासी नितिन को जिला अस्पताल से रेफर किया गया था जबकि निशांत शर्मा समेत कई अन्य घायलों को उनके परिजन घटनास्थल व सिंहपुरसानी के निजी अस्पताल से ही मुरादाबाद ले गए थे। जिला अस्पताल में भर्ती घायलों के परिजन सोमवार सुबह तक बेहतर इलाज कराने के लिए ले गएलेकिन बिलारी के खाबरी भोला निवासी शमीम जहां और सरायतरीन निवासी सूफियान का जिला अस्पताल में इलाज हो रहा है। जिला अस्पताल में बदायूं निवासी अरमान, सीलमपुर निवासी रेश्मा, बदायूं निवासी शारदा, सीलमपुर निवासी उदमा का सीटी स्कैन भी किया गया। बताया जा रहा है कि मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती शारदा को सोमवार सुबह दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुरादाबाद के अस्पताल और अन्य अस्पतालों में रेफर किए गए घायलों की हालत अभी नाजुक बनी है।

सिंहपुरसानी में हुए सड़क हादसे में घायल तीन लोगों को मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया था, उनका इलाज चल रहा है। एक महिला को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की मौत होने की सूचना नहीं है।

- कुलदीप सिंह, सीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।