Italy Reports Possible Nuclear Talks Between Iran and USA Next Saturday विदेश:: रोम में हो सकती है अगली ईरान-अमेरिका परमाणु वार्ता, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsItaly Reports Possible Nuclear Talks Between Iran and USA Next Saturday

विदेश:: रोम में हो सकती है अगली ईरान-अमेरिका परमाणु वार्ता

ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु कार्यक्रम को लेकर अगली बैठक रोम में होने की संभावना है। इटली के अधिकारियों ने बताया कि वार्ता का अगला दौर शनिवार को होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने समझौता न होने पर हमलों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 April 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
विदेश:: रोम में हो सकती है अगली ईरान-अमेरिका परमाणु वार्ता

- इटली के अधिकारियों ने रिपोर्ट में किया दावा - अगले शनिवार को हो सकती है बीतचीत

रोम, एजेंसी।

ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु कार्यक्रम को लेकर अगली बैठक रोम में होने की संभावना है। इटली के अधिकारियों ने एक रिपोर्ट में यह दावा किया है।

सूत्रों के मुताबिक, बातचीत का अगला दौर शनिवार को रोम में होगा। यह टिप्पणी तब आई है, जब इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी ने ओसाका में कहा कि वार्ता की मेजबानी के लिए सरकार ने सहमति दे दी है। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र संघ के परमाणु निगरानी संस्था के प्रमुख भी इस हफ्ते के अंत में ईरान का दौरा कर सकते हैं। इसमें ईरान के परमाणु कार्यक्रम की निगरानी बढ़ाने को लेकर चर्चा हो सकती है। अमेरिका और ईरान की बातचीत बेहद अहम मानी जा रही है और अगर सबकुछ सही रहा तो इससे अमेरिका और ईरान के रिश्तों में बेहतरी हो सकती है।

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार धमकी दी है कि अगर कोई समझौता नहीं हुआ तो वे ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाकर हवाई हमले करेंगे। वहीं ईरान ने चेतावनी दी है कि वे अपने यूरेनियम के भंडार को हथियार स्तर के करीब समृद्ध करके परमाणु हथियार बनाने की कोशिश कर सकते हैं।

ओमान जारी रख सकता है मध्यस्थता

सूत्रों के मुताबिक, ईरानी और अमेरिकी दोनों अधिकारियों ने वार्ता के दूसरे दौर के स्थान को तुरंत स्वीकार नहीं किया। हालांकि, यह संभावना है कि ओमान दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता करना जारी रखेगा। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघई ने सोमवार को तेहरान में कहा कि अगले दौर की वार्ता ओमान के अलावा कहीं और आयोजित की जाएगी। उनके मुताबिक, यह यह कोई महत्वपूर्ण मामला नहीं है। वार्ता से पहले आईएईए प्रमुख ईरान जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।