Authorities to Hand Over Management of Dasaswamedh Ghat to Municipal Corporation Amid Poor Conditions नगर निगम के जिम्मे होंगी दशाश्वमेध घाट की व्यवस्थाएं, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAuthorities to Hand Over Management of Dasaswamedh Ghat to Municipal Corporation Amid Poor Conditions

नगर निगम के जिम्मे होंगी दशाश्वमेध घाट की व्यवस्थाएं

Prayagraj News - प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट की स्थिति बेहद खराब हो गई है। नगर निगम को घाट की व्यवस्था संभालने का निर्देश दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दिसंबर में उद्घाटन किए गए इस घाट की साफ-सफाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 14 April 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
नगर निगम के जिम्मे होंगी दशाश्वमेध घाट की व्यवस्थाएं

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बदहाल दशाश्वमेध घाट की व्यवस्था की कमान जल्द ही नगर निगम के हवाले होगी। आपके आपने अखबार ‘हिन्दुस्तान के ‘बोले प्रयागराज के तहत नवनिर्मित पक्के घाट की बदहाली का समाचार 14 अप्रैल के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित होने पर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने संज्ञान लिया। उन्होंने नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग को निर्देश दिया है कि वो तत्काल प्रभाव से घाट की व्यवस्था संभालें। जब तक नगर निगम को घाट हस्तांतरित होने में समय लग रहा है तब तक भी वैकल्पिक रूप से नगर निगम इसकी कमान संभालें।

दशाश्वमेध घाट का निर्माण अभी दिसंबर में ही हुआ था। 110 मीटर लंबे इस पक्के घाट का लोकार्पण खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 दिसंबर को प्रयागराज आकर किया था। सीएम के लोकार्पण के महज साढ़े तीन महीने बाद घाट बदहाल हो गया। दरअसल इस घाट का निर्माण सिंचाई विभाग ने कराया। सिंचाई विभाग घाट का निर्माण तो कराता है, लेकिन साफ सफाई की व्यवस्था नहीं देखता। महाकुम्भ की अवधि में प्रयागराज मेला प्राधिकरण के पास अपनी सफाई व्यवस्था थी, जिससे घाट की साफ-सफाई हो रही थी। मेला समाप्त होने के बाद यह घाट लावारिस हो गया। नगर निगम को घाट अभी हस्तांरित नहीं हुआ और मेला प्राधिकरण इस ओर देख नहीं रहा। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने न सिर्फ घाट की बदहाली को प्रकाशित किया, बल्कि स्थानीय लोगों की बात को भी प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद मंडलायुक्त ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द घाट की व्यवस्था को औपचारिक रूप से संभालें और जब तक कागजी कार्यवाही होगी तब तक वहां साफ सफाई की व्यवस्था कराएं।

वर्जन

यह घाट हमारे लिए महत्वपूर्ण है। इसे संभालने का निर्देश नगर निगम को दे दिया गया है। जल्द ही घाट हस्तांतरित हो जाएगा। इसके पहले भी सफाई व्यवस्था कराई जाएगी।

विजय विश्वास पंत, मंडलायुक्त

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।