बहराइच: मवेशी को बचाने कार पलटी, 2 घायल
Bahraich News - बहराइच में रामगांव मार्ग पर तेज रफ्तार कार मवेशी को बचाने के प्रयास में पलट गई। इस दुर्घटना में कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को मेडिकल कॉलेज...

बहराइच, संवाददाता। बहराइच रामगांव मार्ग पर नौतला के पास तेज रफ्तार कार के सामने अचानक मवेशी आ गया। उसे बचाने के प्रयास में अनियंत्रित कार पलट गई। जिसके चलते कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन फानन में एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा है। रामगांव थाने के नौतला गांव के पास सोमवार दोपहर एक बजे तेज रफ्तार कार के सामने अचानक मवेशी आ गया। उसे बचाने के प्रयास में अनियंत्रित कार कुछ दुकानों से टकराकर खड्ड में पलट गई। जिसके चलते कार सवार खैरीघाट थाने के रायपुर थैलियां निवासी राज वाजपेयी पुत्र अखिलेश, रामगांव थाने के मुकेरियां निवासी राहुल सिंह(25) पुत्र बैजनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही आसपास के लोग दौड़े। घायलों को कार से बाहर सुरक्षित स्थान पहुंचा पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया। घायलों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।