हिंदू धर्म की विशेषताओं से भली-भांति परिचित थे बाबा साहेबः डॉ. हेमेंद्र
गाजियाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर को याद किया। विजयनगर के रोजबेल पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. हेमेंद्र ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज के उत्थान के लिए कठिन...

गाजियाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हरनंदी महानगर ने डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर को याद किया। सोमवार को विजयनगर के रोजबेल पब्लिक स्कूल में हुए आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत के सामाजिक सद्भाव प्रमुख डॉ. हेमेंद्र ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज के उत्थान और समाज के प्रत्येक वर्ग को ऊपर उठाने के लिए अथक प्रयास किया। बाबा साहेब ने अपने धर्म परिवर्तन करते समय भी इस्लाम अथवा ईसाइयत को न चुनकर हिंदू धर्म के मूल से निकले बौद्ध धर्म को ही चुना, क्योंकि वह हिंदू धर्म की विशेषताओं से भली-भांति परिचित थे। हरनंदी महानगर के माननीय संघचालक प्रदीप, महानगर सह संघचालक जितेंद्र और सह महानगर कार्यवाह शिवकुमार भी शामिल हुए। इसी तरह दूसरे महानगर में भी कार्यक्रम हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।