who was behind the grenade attack on bjp leader s house in jalandhar intelligence team set up camp in amroha जालंधर में भाजपा नेता के घर ग्रेनेड हमले के पीछे कौन? खुफिया टीम ने अमरोहा में डाला डेरा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़who was behind the grenade attack on bjp leader s house in jalandhar intelligence team set up camp in amroha

जालंधर में भाजपा नेता के घर ग्रेनेड हमले के पीछे कौन? खुफिया टीम ने अमरोहा में डाला डेरा

  • इस हमले के पीछे के नेटवर्क को ट्रेस करने के लिए अब एनआईए ने जांच की कमान संभाली है। पूछताछ के लिए आरोपी की बुजुर्ग मां को दिल्ली भी बुलाया गया है। एक महिला अधिकारी ने रविवार को इस संबंध में आरोपी की मां से बातचीत की है।

Ajay Singh संवाददाता, अमरोहाMon, 14 April 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on
जालंधर में भाजपा नेता के घर ग्रेनेड हमले के पीछे कौन? खुफिया टीम ने अमरोहा में डाला डेरा

पंजाब के जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमला करने के आरोप में जेल पहुंचे अमरोहा के रहने वाले युवक सैय्यदुल अमीन के पीछे छिपे चेहरों की तलाश तेज कर दी गई है। चर्चा है कि इस हमले के पीछे के नेटवर्क को ट्रेस करने के लिए अब एनआईए ने जांच की कमान संभाली है। पूछताछ के लिए सोमवार को आरोपी की बुजुर्ग मां को दिल्ली भी बुलाया गया है। एक महिला अधिकारी ने रविवार को इस संबंध में आरोपी की मां से बातचीत की है। वहीं, दूसरी तरफ चर्चा ये भी है खुफिया विभाग की एक टीम ने अमरोहा शहर में डेरा डाल रखा है, एक या दो लोगों को हिरासत में लेते हुए बीते कुछ दिनों में आरोपी के खाते से हुए लेनदेन से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है।

पेशे से वेल्डिंग मिस्त्री आरोपी सैय्यदुल अमीन का परिवार शहर के मोहल्ला कटरा बख्तावर सिंह में रहता है। परिवार में सिर्फ एक बुजुर्ग मां है। वर्तमान में वह दिल्ली में रहकर शाहिदपुर इलाके में नौकरी कर रहा था। रमजान में अमीन घर पर ही था। ईद के तीसरे दिन ही वह दिल्ली गया था। इसके बाद नौ अप्रैल को घर वापस आया था।

ये भी पढ़ें:दबदबा है, दबदबा रहेगा...छठीहारी के जश्‍न में डांसर संग तमंचे पर डिस्‍को

उसने अपनी मां को आधार कार्ड लेने आने की बात बताई थी। 11 अप्रैल को वह दिल्ली जाने की बात कहकर घर से चला गया था। इसके बाद पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से अमीन को जसोला से गिरफ्तार कर लिया था जिसकी जानकारी परिजनों को शनिवार दोपहर में मिली थी। अब इस मामले में खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं।

ये भी पढ़ें:अखिलेश 19 को आगरा से साधेंगे समीकरण, सुमन के बहाने PDA फार्मूले को देंगे नई धार

जालंधर पुलिस ने अमीन को भाजपा नेता के घर हुए हमले का मुख्य आरोपी बनाया है। चर्चा है कि इस मामले में आतंकी कनेक्शन जुड़े होने के शक में खुफिया एजेंसी एनआईए ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है। सोमवार को पूछताछ के लिए अमीन की मां को दिल्ली बुलाया गया है। वहीं, चर्चा है कि खुफिया एजेंसी की एक टीम गोपनीय तरीके से अमरोहा शहर में डेरा डालते हुए भी पड़ताल शुरू की है।