Ranji Final Vidarbha Vs Kerala Sachin Baby Misses Century Kerala in trouble रणजी फाइनल में टूटा सचिन बेबी का दिल, केरल पर भारी न पड़ जाए कप्तान की गलती, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ranji Final Vidarbha Vs Kerala Sachin Baby Misses Century Kerala in trouble

रणजी फाइनल में टूटा सचिन बेबी का दिल, केरल पर भारी न पड़ जाए कप्तान की गलती

  • रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबले में केरल और विदर्भ के बीच खेला जा रहा है। अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेलने वाले वाले केरल के कप्तान सचिन बेबी अपना शतक चूक गए हैं।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 Feb 2025 04:58 PM
share Share
Follow Us on
रणजी फाइनल में टूटा सचिन बेबी का दिल, केरल पर भारी न पड़ जाए कप्तान की गलती

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबले में केरल और विदर्भ के बीच खेला जा रहा है। अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेलने वाले वाले केरल के कप्तान सचिन बेबी अपना शतक चूक गए हैं। सचिन बेबी को 98 के निजी स्कोर पर पार्थ रेखाड़े ने अपना शिकार बनाया। कप्तान के शतक चूकने के साथ ही केरल की पारी भी मुश्किल में पड़ गई है। जिस वक्त सचिन बेबी आउट हुए तब केरल की टीम विदर्भ से पीछे थी। बता दें कि केरल की टीम ने बहुत ही ड्रामाई अंदाज में जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाई थी। खबर लिखे जाने तक केरल की टीम ने 342 रन पर ऑल आउट हो चुकी थी। इस तरह विदर्भ ने पहली पारी के आधार पर 37 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।

पूरा ड्रेसिंग रूम हैरान
सचिन बेबी जिस शॉट पर आउट हुए उसको देखकर उनका पूरा ड्रेसिंग रूम हैरान रह गया। असल में सचिन बेबी रेखाड़े की ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद को लांग ऑन के ऊपर से मारना चाहते थे। लेकिन शॉट सही ढंग से कनेक्ट नहीं हुआ और गेंद मिडविकेट की तरफ चली गई। वहां पर खड़े फील्डर करुण नायर की आंखों में सूरज की रोशनी सीधे पड़ रही थी। इसके बावजूद करुण ने खुद को स्थिर बनाए रखा और आसानी से कैच पकड़ लिया। सचिन बेबी के इस शॉट पर कोच अमय खुरासिया को भी यकीन नहीं हुआ।

बता दें कि विदर्भ की टीम ने पहली पारी में 379 रन बनाए थे। विदर्भ की तरफ से दानिश मालेवर ने 153 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा करुण नायर ने भी 86 रन बनाए थे। हालांकि बाद में विदर्भ के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। इसके जवाब में खेलने उतरी केरल की टीम को भी शुरुआती झटके लगे थे। हालांकि बाद में आदित्य सरवटे और कप्तान सचिन बेबी ने कुछ अच्छी पारियां जरूर खेलीं। लेकिन अन्य बल्लेबाज अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |