Ravindra Jadeja conceded runs at an economy of 54 When The target was 104 becoming the first bowler to do so टारगेट था 104 का और रविंद्र जडेजा ने 54 की इकॉनमी से लुटाए रन, ये आंकड़ा देख किसी का भी दिमाग चकरा जाए, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ravindra Jadeja conceded runs at an economy of 54 When The target was 104 becoming the first bowler to do so

टारगेट था 104 का और रविंद्र जडेजा ने 54 की इकॉनमी से लुटाए रन, ये आंकड़ा देख किसी का भी दिमाग चकरा जाए

  • पारी का 11वां ओवर लेकर आए जड्डू ने पहली गेंद नो बॉल डाली जिसपर रिंकू सिंह ने भाग कर 2 रन लिए, वहीं अगली गेंद पर छक्का लगाकर केकेआर को इस बल्लेबाज ने जीत दिलाई।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 12 April 2025 07:56 AM
share Share
Follow Us on
टारगेट था 104 का और रविंद्र जडेजा ने 54 की इकॉनमी से लुटाए रन, ये आंकड़ा देख किसी का भी दिमाग चकरा जाए

क्या आपने किसी गेंदबाज को 54 की इकॉनमी से रन लुटाते हुए देखा है? अगर कोई गेंदबाज लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के भी खाता है तो उसकी इकॉनमी 36 की होती है, मगर आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ऐसा करके दिखाया है। जी हां, जडेजा इसी के साथ आईपीएल में कम से कम स्पेल में 1 गेंद डालने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे ज्यादा इकॉनमी से रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

ये भी पढ़ें:रहाणे की ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री, टॉप-5 में बनाई जगह; पर्पल कैप किसके पास?

केकेआर के खिलाफ रविंद्र जडेजा को गेंदबाजी करने का मौका तब मिला जब सीएसके के हाथों से मैच पूरी तरह फिसल चुका था। पारी का 11वां ओवर लेकर आए जड्डू ने पहली गेंद नो बॉल डाली जिसपर रिंकू सिंह ने भाग कर 2 रन लिए, वहीं अगली गेंद पर छक्का लगाकर केकेआर को इस बल्लेबाज ने जीत दिलाई।

इस तरह रविंद्र जडेजा ने लीगल 1 गेंद पर 9 रन खर्च किए और मैच खत्म होने के बाद उनका इकॉनमी रेट 54 का रहा।

ये भी पढ़ें:धोनी को अपने खिलाड़ियों से मिला धोखा, KKR में शामिल होकर उड़ाई CSK की धज्जियां

आईपीएल मैच में सबसे ज़्यादा इकॉनमी रेट (कम से कम 1 गेंद फेंकी गई)

54.00 - जडेजा (0.1 ओवर में 9 रन) बनाम केकेआर*

36.00 - टी करन (0.1 ओवर में 6 रन) बनाम पीबीकेएस

36.00 - जायसवाल (0.1 ओवर में 6 रन) बनाम आरसीबी

31.20 - कपुगेदरा (0.5 ओवर में 26 रन) बनाम एमआई

कैसा रहा CSK vs KKR मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके निर्धारित 20 ओवर में 103 रन ही बोर्ड पर लगा पाई। आखिरी कुछ ओवरों में शिवम दुबे (31) ने कुछ रन बना दिए जिस वजह से टीम 100 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही। केकेआर ने इस स्कोर को 10.1 ओवर में 8 विकेट रहते चेज किया। सुनील नरेन ने 44 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 13 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्हें इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।