RCB vs DC Delhi Capitals won the first four games on the trot beat Royal Challengers Bengaluru in m Chinnaswamy Stadium दिल्ली कैपिटल्स ने लगाया जीत का चौका, केएल राहुल बने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की राह का रोड़ा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RCB vs DC Delhi Capitals won the first four games on the trot beat Royal Challengers Bengaluru in m Chinnaswamy Stadium

दिल्ली कैपिटल्स ने लगाया जीत का चौका, केएल राहुल बने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की राह का रोड़ा

  • दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से मात दी। दिल्ली की टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 11:48 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली कैपिटल्स ने लगाया जीत का चौका, केएल राहुल बने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की राह का रोड़ा

दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 24वें मुकाबले में 13 गेंदे शेष रहते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल के इस सत्र में यह लगातार चौथी जीत है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टूर्नामेंट में दूसरी हार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम धमाकेदार शुरुआत के बाद 20 ओवर में सात विकेट खोकर 163 रन ही बना सके, इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 17.5 ओवर में चार विकेट पर 169 रन बनाकर मुकाबला छह विकेट से जीत लिया। केएल राहुल ने छक्का जड़ अपनी टीम को जीत दिलाई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार दो विकेट लिए। यश दयाल और सुयश शर्मा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

राहुल ने खेली मैच जिताऊ पारी

164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 30 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवां दिए। फाफ डुप्लेसी (दो), जेक फ्रेजर-मक्गर्क (सात) और अभिषेक पोरेल (सात) रन बनाकर आउट हुए। ऐसे संकट के समय बल्लेबाजी करने आये केएल राहुल ने ना केवल पारी को संभाला तेजी के साथ रन भी बनाए। कप्तान अक्षर पटेल (15) चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। केएल राहुल ने 49 गेंदों में सात चौके और छह छक्के लगाते हुए (नाबाद 93) रनों की मैच विजयी पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाते हुए (नाबाद 38) रन बनाए।

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए फिल सॉल्ट और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ने तूफानी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। चौथे ओवर में विप्रज निगम और विकेटकीपर केएल राहुल ने फिल सॉल्ट काे रनआउट कर दिया। फिल सॉल्ट ने 17 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाते हुए (37)रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें:ऋतुराज आईपीएल 2025 से हुए बाहर, धोनी संभालेंगे चेन्नई सुपर किंग्स की कमान

सस्ते में लौटे कोहली

छठे ओवर में मुकेश कुमार ने देवदत्त पड़िक्कल (एक) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। सातवें ओवर में निगम ने विराट कोहली को आउटकर दिल्ली को तीसरी सफलता दिलाई। विराट कोहली ने 14 गेंदों में एक चौका और दो छक्के लगाते हुए (22) रन बनाए। इसके बाद लियम लिविंगस्टन (तीन) और जितेश शर्मा (चार) रन बनाकर आउट हुए।

15वें ओवर में कुलदीप यादव ने कप्तान रजत पाटीदार (25) को आउटकर दिल्ली को छठी सफलता दिलाई। बेंगलुरु का सातवां विकेट क्रुणाल पंड्या (18) के रूप में गिरा। टिम डेविड ने 20 गेंदों में दो चौके और चार छक्के लगाते हुए (नाबाद 37) रनों की पारी खेली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 163 रनों का स्कोर खड़ा किया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कुलदीप यादव और विप्रज निगम को दो-दो विकेट मिले। मुकेश कुमार और मोहित शर्मा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |