RCB youngster swastik chikara opened Virat Kohli s bag used his perfume without asking Captain says he was right there बिना पूछे विराट कोहली का बैग खोला, परफ्यूम निकाला और...RCB के जूनियर्स ने बताया मजेदार किस्सा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RCB youngster swastik chikara opened Virat Kohli s bag used his perfume without asking Captain says he was right there

बिना पूछे विराट कोहली का बैग खोला, परफ्यूम निकाला और...RCB के जूनियर्स ने बताया मजेदार किस्सा

  • बिना पूछे विराट कोहली का बैग खोला। उसमें से परफ्यूम निकाला और फिर उसका इस्तेमाल किया। RCB के जूनियर्स ने ये मजेदार किस्सा बताया है। आईपीएल 2025 में पहली जीत के बाद ऐसा हुआ था।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 March 2025 09:58 AM
share Share
Follow Us on
बिना पूछे विराट कोहली का बैग खोला, परफ्यूम निकाला और...RCB के जूनियर्स ने बताया मजेदार किस्सा

IPL 2025 की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी ने जीत के साथ की। विराट कोहली ने भी दमदार अर्धशतक जड़ा। विराट कोहली एक युवा टीम के साथ अच्छे से घुल-मिल रहे हैं। वे युवा खिलाड़ियों की कंपनी को इंजॉय कर रहे हैं। यही कारण है कि उनके सामने उनका बैग खोल लिया जाता है, परफ्यूम निकाल ली जाती है, लेकिन वे कुछ नहीं बोलते। इसका खुलासा खुद आरसीबी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में हुआ है। इसमें आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार भी शामिल हैं।

दरअसल, पहले मैच के बाद आरसीबी के पास 6 दिन का गैप दूसरे मैच से पहले है। इस दौरान टीम ट्रेनिंग के साथ-साथ फन एक्टिविटी कर रही है। इसी दौरान आरसीबी के एक युवा खिलाड़ी ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया। 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदे गए स्वास्तिक चिकारा ने विराट कोहली से बिना पूछे उनका बैग खोल दिया और उसमें से परफ्यूम निकाल ली। इस तरह की हरकतें विराट पसंद नहीं करते, लेकिन यहां उन्होंने अपने युवा साथी से कुछ भी नहीं किया।

इतना ही नहीं, स्वास्तिक चिकारा ने विराट कोहली की परफ्यूम को यूज भी कर लिया, लेकिन विराट कोहली ने उनको कुछ भी नहीं कहा। यहां तक कि कप्तान रजत पाटीदार और पेसर यश दयाल को भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ। वीडियो में यश दयाल कहते हैं, "कोलकाता में अपने पिछले मैच के बाद हम ड्रेसिंग रूम में बैठे थे। वह गया और विराट कोहली के बैग से परफ्यूम निकाली और बिना पूछे ही उसका इस्तेमाल कर लिया। सभी हंसने लगे। उसने कुछ भी नहीं किया; वह ऐसे ही बैठा रहा।"

ये भी पढ़ें:ऑफलाइन PR, पैसे देकर पैर छुआए...पराग के पास फैन के पहुंचने पर यूजर्स ले रहे मौज

इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार बताते हैं, "विराट भाई वहीं थे। मैं सोच रहा था कि यह आदमी क्या कर रहा है।" इस पर स्वास्तिक चिकारा कहते हैं, "वह हमारे बड़ा भाई हैं, है न? इसलिए मैं यह सुनिश्चित करने के लिए चेक कर रहा था कि उन्होंने कोई खराब चीज इस्तेमाल ना की हो। इसलिए मैंने इसे ट्राई किया। उन्होंने मुझसे पूछा कि यह कैसा था? मैंने कहा कि यह अच्छा है। मैं सिर्फ आपको बताने के लिए चेक कर रहा था।" विराट कोहली इस फ्रेंचाइजी के साथ साल 2008 से ही हैं। वे कई सीजन कप्तान भी रह चुके हैं, लेकिन अब फिर से एक बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, RCB vs PBKS, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |