Rishabh Pant would not have been in LSG If this had happened in IPL 2025 Mega Auction Says Mujhe andar se ek tension तो ऋषभ पंत LSG में नहीं होते, मेगा ऑक्शन की सबसे 'बड़ी टेंशन' का हुआ खुलासा, बोले- मुझे अंदर से एक..., Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rishabh Pant would not have been in LSG If this had happened in IPL 2025 Mega Auction Says Mujhe andar se ek tension

तो ऋषभ पंत LSG में नहीं होते, मेगा ऑक्शन की सबसे 'बड़ी टेंशन' का हुआ खुलासा, बोले- मुझे अंदर से एक...

  • ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा। पंत ने अब मेगा ऑक्शन की अपनी सबसे ‘बड़ी टेंशन’ का खुलासा किया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
तो ऋषभ पंत LSG में नहीं होते, मेगा ऑक्शन की सबसे 'बड़ी टेंशन' का हुआ खुलासा, बोले- मुझे अंदर से एक...

ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के नए कप्तान बन गए हैं। एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने सोमवार को एक स्पेशल कार्यक्रम में पंत को कप्तानी सौंपने का ऐलान किया। लखनऊ ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में स्टार विकेटकीपर पंत को 27 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उनके बाद श्रेयस अय्यर हैं, जिन्हें पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने 26.75 करोड़ में लिया। पंत को अपने साथ जोड़ने में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ने भी दिलचस्पी दिखाई थी। हालांकि, लखनऊ ने अंतिम बोली लगाई।

तो ऋषभ पंत LSG में नहीं होते

पंत ने अब मेगा ऑक्शन की अपनी सबसे ‘बड़ी टेंशन’ का खुलासा किया है। पंत जो सोच रहे थे, अगर वो संभव हो जाता तो वह एलएसजी में नहीं होते। पंत को लग रहा था कि नीलामी में पंजाब टीम उन्हें खरीदेगी क्योंकि उसका बजट तगड़ा था। पंत ने 2016 में दिल्ली फ्रेंचाइजी की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था। हालांकि, जब दिल्ली ने पंत को रिलीज कर दिया तो उनके अलग-अलग टीमों में जाने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म रहा। पंत के पंजाब में जाने की भी प्रबल संभावना जताई गई थी क्योंकि रिकी पोंटिंग के साथ उनका अच्छा ताल्लुक रहा, जो लंबे समय तक डीसी के हेड कोच थे। पोंटिंग अब पंजाब किंग्स के हेड कोच हैं।

ये भी पढ़ें:ऋषब पंत बने LSG के नए कप्तान, संजीव गोयनका ने बताया क्यों जताया भरोसा?

'मुझे अंदर से एक ही टेंशन थी'

दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स पर 27 वर्षीय पंत से पूछा गया कि पोंटिंग पंजाब में हैं। एमएस धोनी चेन्नई और विराट कोहली आरसीबी में हैं। आपकी बहुत डिमांड थी तो आपको किस टीम में जाने की संभावना लग रही थी? विकेटकीपर ने जवाब में कहा कि मुझे अंदर से एक ही टेंशन थी, वो पंजाब किंग्स। क्योंकि उनका बजट अच्छा-खासा था। उनका पर्स 110 करोड़ रुपये से ज्यादा था। हालांकि, श्रेयस अय्यर जब पीबीकेएस में चले गए तो मुझे लगा कि मैं अब एलएसजी जा सकता हूं। पंत ने इतना कहना के बाद एलएसजी के मालिक की ओर मुस्कुराकर देखा। गोयनका भी मुस्कुराते हुए नजर आए।

‘वादा है कि 200 प्रतिशत दूंगा’

गोयनका ने पंत को कप्तान घोषित करते हुए कहा, ‘‘हम नई उम्मीदों और आकांक्षाओं के साथ शुरुआत करेंगे। सबसे अहम है कि नए आत्मविश्वास के साथ। मैं आपके सामने हमारे नए कप्तान ऋषभ पंत को पेश करता हूं।’’ पंत ने केएल राहुल को रिप्लेस किया है, जो अब डीसी का हिस्सा हैं। पंत ने एलएसजी का कप्तान बनाए जाने के बाद कहा, ‘‘मैं अपना 200 प्रतिशत दूंगा। यह मेरा आपसे वादा है। मैं इस भरोसे पर खरे उतरने की कोशिश करूंगा । मैं नयी शुरूआत और नयी ऊर्जा को लेकर काफी रोमांचित हूं।’’