आखिरी ओवर में फिर राजस्थान रॉयल्स ने जीता मैच गंवाया, आवेश खान ने लखनऊ के लिए किया कमाल
- राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार दूसरे मैच में जीत के काफी करीब पहुंचने के बाद हार गई है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में राजस्थान की टीम अंतिम ओवर में नौ रन नहीं बना सकी।

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के बाद अब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी आखिरी ओवर में जीता हुआ मैच गंवाया है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में नौ रन चाहिए थे लेकिन टीम 6 रन ही बना सकी। लखनऊ के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान ने आखिरी ओवर डाला और हेटमायर को पवेलियन का रास्ता दिखाकर उन्होंने लखनऊ को दो अंक दिलाए। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में भी नौ रन चाहिए थे लेकिन टीम जीत नहीं सकी थी और मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में गया था, जहां दिल्ली ने बाजी मारी।
शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य मिला। यशस्वी जायसवाल और 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी हुई। वैभव 20 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए। नितीश राणा 8 रन ही बना सके। इसके बाद यशस्वी और रियान पराग के बीच 43 गेंद में 62 रन की साझेदारी हुई। 18वें ओवर में आवेश खान ने यशस्वी और रियान को पवेलियन का रास्ता दिखाया। यशस्वी 52 गेंद में 74 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रियान ने 39 रन बनाए।
आखिरी दो ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे और उसके बाद 6 विकेट बचे हुए थे। प्रिंस यादव ने 19वां ओवर डाला। उन्होंने इस ओवर में 11 रन दिए। हेटमायर ने इस ओवर में दो चौके लगाए, जिसके बाद राजस्थान को अंतिम ओवर में जीत के लिए सिर्फ 9 रन चाहिए थे। ध्रुव जुरेल ने पहली गेंद पर एक रन लिया। हेटमायर ने दूसरी गेंद पर दो रन बटोरे। तीसरी गेंद पर हेटमायर ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ शॉट खेला, जोकि सीधे शार्दुल ठाकुर के हाथों में समा गई। चौथी गेंद यॉर्कर थी, जिस पर शुभम रन नहीं बना सके। पांचवीं गेंद पर शुभम का कैच छूटा और शुभम ने दो रन लिए। आखिरी गेंद पर सिर्फ रन बना।