टीम इंडिया पर तंज कसने के चक्कर में तारीफ कर बैठे शाहिद अफरीदी, बोले- अगर वर्ल्ड टीम भी होती तो...
- शाहिद अफरीदी ने भारतीय टीम पर तंज कसने की कोशिश की, लेकिन तारीफ कर बैठे। अफरीदी ने कहा कि उनको दुबई में खेलने का फायदा मिला, लेकिन उनकी टीम भी चयनकर्ताओं ने शानदार चुनी। भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती।

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने माना है कि दुबई में टीम इंडिया का अतिरिक्त फायदा मिला। हालांकि, उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया है कि भारत की टीम वाकई में दमदार थी। अफरीदी ने कहा कि उनकी घरेलू क्रिकेट दमदार है और उसमें वे इनवेस्ट करते हैं, जिसका फायदा उनको टूर्नामेंट में मिलता है। पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने ये भी कहा कि दुबई में अगर वर्ल्ड टीम भी चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रही होती तो उसे भी भारतीय टीम हरा देती, क्योंकि उनको पिच और वहां की कंडीशन्स के बारे में अच्छी तरह से पता था।
शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा, "उनका डोमेस्टिक क्रिकेट अच्छा है और उन्होंने शानदार सिलेक्शन इस टूर्नामेंट के लिए किया। हालांकि, मैं जानता हूं कि सभी मैचों के लिए भारत का वेन्यू चेंज नहीं हुआ था। ऐसे में उनको दुबई की कंडीशन, टीम कॉम्बिनेशन और पिच पर स्पिनर्स और गेंदबाजों का क्या रोल होगा, ये पता था। इसका उन्हें फायदा हुआ। उनका वेन्यू चेंज नहीं किया, यह भी बड़ा कारण है उनकी जीत में। उन्होंने कंडीशन और पिच के हिसाब से जबरदस्त टीम सिलेक्ट की थी।"
बूम-बूम अफरीदी ने आगे कहा, "मैं तो यही कहूंगा कि चैंपियंस ट्रॉफी में एक वर्ल्ड की टीम भी बना दें और उसे दुबई में भारत से भिड़ा दें तब भी भारतीय टीम ही जीत जाएगी।" भले ही उन्होंने टीम इंडिया को मिले फायदे के बारे में बात की, लेकिन उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि भारत की टीम वाकई में दमदार थी। भारत ने इस टूर्नामेंट में एक भी टॉस नहीं जीता, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम ने टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला जीता। भारत ने पिछले 24 में से 23 मुकाबले आईसीसी टूर्नामेंट में जीते हैं। पाकिस्तान को टीम तीनों टूर्नामेंट में हराने में सफल रही है।