3 Players did not get a single game in ICC Champions Trophy 2025 from Indian Cricket Team including Rishabh Pant ये हैं वो 3 भारतीय खिलाड़ी, जिन्हें नहीं मिला चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच खेलने का मौका, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़3 Players did not get a single game in ICC Champions Trophy 2025 from Indian Cricket Team including Rishabh Pant

ये हैं वो 3 भारतीय खिलाड़ी, जिन्हें नहीं मिला चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच खेलने का मौका

  • भारतीय टीम ही शायद 8 टीमों में इकलौती टीम होगी, जिसने सिर्फ 12 खिलाड़ियों के दम पर टूर्नामेंट को जीत लिया। 3 भारतीय खिलाड़ी ऐसे थे, जिनको एक भी मैच टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिल सका।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 March 2025 05:38 AM
share Share
Follow Us on
ये हैं वो 3 भारतीय खिलाड़ी, जिन्हें नहीं मिला चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच खेलने का मौका

ICC Champions Trophy 2025 को भारतीय टीम ने अपने नाम किया। दुबई में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया। भारत ने कुल सातवीं बार आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत ने सिर्फ और सिर्फ 12 खिलाड़ियों का इस्तेमाल ही इस चैंपियंस ट्रॉफी को जीतने के लिए किया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वॉड में शामिल 15 में से 3 खिलाड़ी बेंच पर ही बैठे रहे। उन्हें सिर्फ ड्रिंक सर्व करने का मौका मिला। वे अपनी बारी का इंतजार करते रहे।

भारत टूर्नामेंट की आठ टीमों में से इकलौता देश होगा, जिसने महज 12 खिलाड़ियों के दम पर टूर्नामेंट को जीता है। भारतीय टीम ने कुल पांच मैच इस टूर्नामेंट में फाइनल समेत खेले और अपनी प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया। इस तरह सिर्फ 12 खिलाड़ियों को ही टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को हर समय बाहर बैठना पड़ा। यहां तक कि कुछ ही मैचों में उनसे थोड़ी बहुत फील्डिंग कराई गई। पंत तो फिर भी मैदान पर नहीं उतरे।

ये भी पढ़ें:रोहित 2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? भारतीय कप्तान का आया दनदनाता जवाब

वहीं, जिन 12 खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला उनमें कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान शुभमन गिल, बल्लेबाज विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर केएल राहुल, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा का नाम शामिल है। हर्षित राणा पहले दो मैचों में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, लेकिन अगले तीन मैचों में वरुण चक्रवर्ती खेले और वे टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित हुए। पहले ही मैच में उन्होंने 5 विकेट झटककर न्यूजीलैंड का काम तमाम कर दिया था। इसके बाद वे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले। हर्षित राणा बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे।