Rohit Sharma Play ODI World Cup 2027 or not India Captain Says I dont want to draw any lines No point making statements रोहित शर्मा 2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? भारतीय कप्तान का आया दनदनाता जवाब, कहा- मैं कोई…, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma Play ODI World Cup 2027 or not India Captain Says I dont want to draw any lines No point making statements

रोहित शर्मा 2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? भारतीय कप्तान का आया दनदनाता जवाब, कहा- मैं कोई…

  • भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप के प्लान को लेकर रिएक्ट किया है। अगला 50 ओवर का वर्ल्ड कप साल 2027 में साउथ अफ्रीका में होगा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
रोहित शर्मा 2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? भारतीय कप्तान का आया दनदनाता जवाब, कहा- मैं कोई…

पिछले कई दिनों से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के वनडे रिटायरमेंट को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था। रोहित ने रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद संन्यास की अफवाहों को खारिज कर दिया। हालांकि, अब 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित को लेकर एक नई चर्चा शुरू हो गई है। रोहित 2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? यह सवाल फैंस के मन में लगातार चल रहा है। 'हिटमैन' ने इस सवाल का दनदनाता जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मैं वर्ल्ड कप खेलूंगा या नहीं, इस पर बयान देने का कोई मतलब नहीं। रोहित अगले महीने 38 साल के होने जा रहे हैं।

बता दें कि रोहित ने इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड फाइनल में शानदार पारी खेली। उन्होंने 83 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें सात चौके और 3 छक्के शामिल हैं। रोहित की पारी की बदौलत भारत ने 252 के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट से जीत दर्ज की। 50 ओवर का अगला वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में होना है। रोहित की कप्तानी में भारत 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने खिताब का सपना चकनाचूर कर दिया। रोहित अगले वर्ल्ड कप तक 40 साल के हो जाएंगे और ऐसे में उन्होंने अभी कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में ध्वस्त हुए 7 बड़े रिकॉर्ड, विराट ने दो और रोहित ने एक तोड़ा

भारतीय कप्तान ने फाइनल के बाद ‘जियो हॉटस्टार’ से बात करते हुए साउथ अफ्रीका में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर कहा, ‘‘फिलहाल मैं चीजों को वैसे ही ले रहा हूं जैसे वे आ रही हैं। मेरे लिए बहुत आगे के बारे में सोचना उचित नहीं होगा। इस समय मेरा ध्यान अच्छा खेलने और सही मानसिकता बनाए रखने पर है। मैं कोई सीमा नहीं खींचना चाहता और यह नहीं कहना चाहता कि मैं 2027 वर्ल्ड कप में खेलूंगा या नहीं। अभी इस तरह के बयान देने का कोई मतलब नहीं है।’’

ये भी पढ़ें:रोहित ब्रिगेड की दुबई में 'दबंगई', भारत ने 12 साल बाद जीती चैंपियंस ट्रॉफी

रोहित ने कहा, ‘‘मैंने हमेशा अपने करियर में एक एक कदम आगे बढ़ाया है। मुझे भविष्य के बारे में बहुत दूर तक सोचना पसंद नहीं है और मैंने अतीत में भी ऐसा नहीं किया है। फिलहाल मैं अपने क्रिकेट और इस टीम के साथ बिताए समय का आनंद ले रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे साथी भी मेरी मौजूदगी का आनंद लेंगे। इस समय यही मायने रखता है।’’ कप्तान ने कहा कि वह हमेशा एक ऐसी भारतीय टीम बनाना चाहते हैं, जिसे विपक्ष कभी हल्के में नहीं ले। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह तय नहीं करना चाहता कि दूसरी टीमें हमें किस तरह से देखें। मैं बस यही चाहता हूं कि वे हमें कभी हल्के में नहीं लें। भले ही हमारे पांच विकेट गिर गए हों, लेकिन हमारे पास वापसी करने और खेल को पलटने की क्षमता है।’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, KKR vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |