Shimron Hetmyer earns West Indies recall for England ODI series वनडे सीरीज से कुछ घंटे पहले हुआ वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान, शिमरोन हेटमायर की हुई वापसी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shimron Hetmyer earns West Indies recall for England ODI series

वनडे सीरीज से कुछ घंटे पहले हुआ वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान, शिमरोन हेटमायर की हुई वापसी

  • इंग्लैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर से खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से कुछ घंटे पहले वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान हुआ है। शिमरोन हेटमायर की वापसी हो गई है, जो आखिरी मैच दिसंबर में खेले थे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 Oct 2024 07:03 AM
share Share
Follow Us on
वनडे सीरीज से कुछ घंटे पहले हुआ वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान, शिमरोन हेटमायर की हुई वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान हो गया है। करीब एक साल के बाद बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज शिमरन हेटमायर की वापसी वनडे टीम में हुई है। शिमरन हेटमायर ने आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच पिछले साल दिसंबर में इंग्लैंड के ही खिलाफ खेला था। बाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज को पिछले साल के अंत में इंग्लैंड के पिछले दौरे पर तीन खराब पारियों के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। वह करीब एक दर्जन पारियों में एक अर्धशतक तक नहीं जड़ पाए थे।

श्रीलंका के दौरे पर खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम के 2-1 से हारने पर भी टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ है। एलिक एथनैज की जगह हेटमायर आए हैं। वेस्टइंडीज को एंटीगा में कल यानी 31 अक्टूबर को पहला वनडे मैच खेलना है और इससे कुछ ही घंटे पहले 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ है। इंग्लैंड की टीम इस सीरीज के जरिए पाकिस्तान में फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी करेगी, जबकि वेस्टइंडीज की टीम इस फॉर्मेट में कुछ अच्छी क्रिकेट खेलना चाहेगी, क्योंकि वे इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:'न्यूजीलैंड ने दिखाया है कि टेस्ट क्रिकेट में भारत को भारत में हराना संभव है'

वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप 2023 का भी हिस्सा नहीं थी। इसी वजह से टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के क्वॉलिफिकेशन की रेस में नहीं थी। हालांकि, टीम के पास अगले वनडे विश्व कप के लिए अपनी जगह पक्की करने का मौका है, जो 2027 में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के हेड कोच डैरेन सैमी ने कहा, "2027 में विश्व कप के लिए क्वॉलिफिकेशन प्राप्त करने पर हमारी नजरें टिकी हैं, इसलिए हमने एक संतुलित टीम का चयन किया है, जो निस्संदेह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी।"

वेस्टइंडीज की वनडे टीम इस प्रकार है

शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड और हेडन वॉल्श जूनियर।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |