SL vs AUS Josh Inglis Sam Konstas and Beau Webster hits a fifty plus score in their maiden innings डेब्यू मैच में ही ऑस्ट्रेलिया के इन सितारों ने चमक बिखेरी, जोश इंग्लिस ने ठोका शतक, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़SL vs AUS Josh Inglis Sam Konstas and Beau Webster hits a fifty plus score in their maiden innings

डेब्यू मैच में ही ऑस्ट्रेलिया के इन सितारों ने चमक बिखेरी, जोश इंग्लिस ने ठोका शतक

  • ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले कुछ महीनों के अंदर जोश इंग्लिस, सैम कोंस्टस और ब्यू वेबस्टर ने डेब्यू किया है और इन तीनों खिलाड़ियों ने अपनी पहली पारी में 50 से अधिक का स्कोर बनाया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 30 Jan 2025 02:46 PM
share Share
Follow Us on
डेब्यू मैच में ही ऑस्ट्रेलिया के इन सितारों ने चमक बिखेरी, जोश इंग्लिस ने ठोका शतक

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने श्रीलंका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया है। उन्होंने गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट में 90 गेंदों में शतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले कुछ मैचों में तीन खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है और उन तीनों खिलाड़ियों ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में पहली पारी में 50 से अधिक का स्कोर बनाया है। जोश ने 94 गेंद में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 102 रन की पारी खेली।

सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में डेब्यू किया था। उन्होंने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपनी पहली पारी में 60 रनों की दमदार पारी खेली थी। अगली तीन पारियों में उन्होंने 8, 23 और 22 रन बनाए। हालांकि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है।

ब्यू वेबस्टर ने भी भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में 57 रन की पारी खेली थी और फिर दूसरी पारी में ब्यू वेबस्टर ने 39 रन बनाए। उन्होंने गेंद से भी कमाल किया था। ब्यू ने एक विकेट भी चटकाया।

ये भी पढ़ें:स्टीव स्मिथ ने तोड़ा सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड, श्रीलंका में बल्ले से मचाई सनसनी

वहीं ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर का पहला शतक बनाया। उस्मान ख्वाजा ने प्रभात जयसूर्या के ओवर की पहली ही गेंद पर एक रन बनाकर 290 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया। इसी के साथ ही वह श्रीलंका में दोहरा शतक बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गये। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और एक छक्का लगाया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |