SRH Becomes Joint Fastest to Score 200 Runs in IPL History Equals RCB Record SRH के बल्लेबाज बने हैवान, 14.1 ओवर में ठोके 200 रन; टूटते-टूटते बचा RCB का IPL रिकॉर्ड, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़SRH Becomes Joint Fastest to Score 200 Runs in IPL History Equals RCB Record

SRH के बल्लेबाज बने हैवान, 14.1 ओवर में ठोके 200 रन; टूटते-टूटते बचा RCB का IPL रिकॉर्ड

  • टॉस हारने के बावजूद टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 286 रन बोर्ड पर लगाकर कई रिकॉर्ड तोड़े। एसआरएच ने इस दौरान मात्र 14.1 ओवर में 200 रन का आंकड़ा छुआ जो आईपीएल के इतिहास में संयुक्त रूप किसी टीम द्वारा बनाए गए सबसे तेज 200 रन है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 March 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
SRH के बल्लेबाज बने हैवान, 14.1 ओवर में ठोके 200 रन; टूटते-टूटते बचा RCB का IPL रिकॉर्ड

IPL 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है, इस मैच में एसआरएच के बल्लेबाजों ने खूब तबाही मचाई। टॉस हारने के बावजूद टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 286 रन बोर्ड पर लगाकर कई रिकॉर्ड तोड़े। एसआरएच ने इस दौरान मात्र 14.1 ओवर में 200 रन का आंकड़ा छुआ जो आईपीएल के इतिहास में संयुक्त रूप किसी टीम द्वारा बनाए गए सबसे तेज 200 रन है। यह रिकॉर्ड एसआरएच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम था, जिन्होंने 2016 में पंजाब किंग्स के खिलाफ इतनी ही गेंदों पर 200 रन का आंकड़ा छुआ था।

ये भी पढ़ें:IPL 2025 में ईशान किशन का बवंडर, 45 गेंद में ही ठोक दिया शतक

आईपीएल में सबसे कम ओवर 200 रन बनाने वाली टीमों की इस सूची में तीसरे और चौथे नंबर पर भी एसआरएच की ही टीम है।

आईपीएल में सबसे तेज 200 रन बनाने वाली टीम

14.1 ओवर - आरसीबी बनाम पीबीकेएस, 2016

14.1 ओवर - एसआरएच बनाम आरआर, आज

14.4 ओवर - एसआरएच बनाम एमआई, 2024

14.5 ओवर - एसआरएच बनाम डीसी, 2024

ये भी पढ़ें:हेड के बल्ले ने उगली आग, जड़ दिया 105m लंबा छक्का; आर्चर भी हैरान

सनराइजर्स हैदराबाद को 286 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल ईशान किशन ने अदा किया जिन्होंने आईपीएल 2025 का पहला शतक जड़ा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 47 गेंदों पर 11 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 106 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा ट्रैविस हेड ने 67 रनों की धुआंधार पारी खेली।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |