SRH vs RR Travis Head 105m Six vs Jofra Archer Video ट्रेविस हेड के बल्ले ने उगली आग, जड़ दिया 105m लंबा छक्का; जोफ्रा आर्चर का रिएक्शन वायरल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़SRH vs RR Travis Head 105m Six vs Jofra Archer Video

ट्रेविस हेड के बल्ले ने उगली आग, जड़ दिया 105m लंबा छक्का; जोफ्रा आर्चर का रिएक्शन वायरल

  • हेड ने आर्चर को यह छक्का पारी के 5वें ओवर में लगाया। ओवर की दूसरी गेंद यह इंग्लिश गेंदबाज शॉर्ट पिच डालने की गलती कर बैठा जिसका फायदा हेड ने उठाया और मिड विकेट की दिशा में लंबा छक्का दे मारा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 March 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेविस हेड के बल्ले ने उगली आग, जड़ दिया 105m लंबा छक्का; जोफ्रा आर्चर का रिएक्शन वायरल

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है। फैंस को एसआरएच से जिस तरह के खेल की उम्मीद थी उस पर टीम अभी तक खरी उतरी है। राजस्थान के खिलाफ टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की टीम ने पावरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 94 रन बोर्ड पर लगाए। यह आईपीएल में उनका पावरप्ले का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल ट्रेविस हेड ने अदा किया। इस दौरान उन्होंने छक्कों की बरसात भी की। हेड ने एक छक्को जोफ्रा आर्चर को लगाया चो 105 मीटर लंबा था। उनका यह छक्का देख गेंदबाज भी हैरान था।

हेड ने आर्चर को यह छक्का पारी के 5वें ओवर में लगाया। ओवर की दूसरी गेंद यह इंग्लिश गेंदबाज शॉर्ट पिच डालने की गलती कर बैठा जिसका फायदा हेड ने उठाया और मिड विकेट की दिशा में लंबा छक्का दे मारा। इस छक्के के बाद आर्चर का रिएक्शन भी देखने वाला था। आप भी देखें वीडियो-

खबर लिखे जाने तक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 13 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 178 रन बोर्ड पर लगा चुकी है। टीम की नजरें सीजन के पहले ही मैच में 300 के आंकड़े को पार करने पर होगी। हेड ने 31 गेंदों पर 9 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 67 तो अभिषेक शर्मा ने 11 गेंदों पर 24 रन बनाए।

क्रीज पर ईशान किशन के साथ नीतिश रेड्डी मौजूद हैं जो धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं। हेड के बाद ईशान किशन भी 50 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं।