SRH vs RR Live Score: हैदराबाद की जीत
SRH vs RR Live Score: हैदराबाद की टीम ने पहले मैच में जीत के साथ सीजन की धाकड़ शुरुआत की है। उसने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हरा दिया।

Sunrisers Hyderabad's captain Pat Cummins and teammates celebrate their win over Rajasthan Royals' in the Indian Premier League cricket match between Sunrisers Hyderabad and Rajasthan Royals in Hyderabad, India, Sunday, March 23, 2025. (AP Photo/Mahesh Kumar A.)
SRH vs RR Highlights IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रविवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया। एचआरएच ने छह विकेट पर 286 रन बनाने के बाद रॉयल्स को छह विकेट पर 242 रन पर रोक दिया। रॉयल्स के लिए ध्रुव जुरेल ने 35 गेंद में 70 जबकि संजू सैमसन ने 37 गेंद में 66 रन की पारी खेली। एसआरएच के लिए सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिये जबकि मोहम्मद शमी और एडम जम्पा को एक-एक सफलता मिली।
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने तूफानी बल्लेबाजी की। हैदराबाद की तरफ से ईशान किशन ने शतक लगाते हुए नाबाद 106 रन बनाए। वहीं, अभिषेक शर्मा ने 11 गेंद में 24, ट्रैविस हेड ने 31 गेंद में 67, नीतीश रेड्डी ने 15 गेंद पर तीन, क्लासेन ने 14 गेंद पर 34 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की ओर से तुषार देशपांडे ने तीन, महीश तीक्षणा ने दो और संदीप शर्मा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
SRH vs RR Live Score: हैदराबाद की जीत
SRH vs RR Live Score: हैदराबाद की टीम ने पहले मैच में जीत के साथ सीजन की धाकड़ शुरुआत की है। उसने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हरा दिया।
SRH vs RR Live Score: सिमरन हेटमायर हुए आउट
SRH vs RR Live Score: सिमरन हेटमायर ने हर्षल पटेल की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की। लकिन गेंद ऊंची टंग गई। अभिनव मनोहर ने दौड़ते हुए आसान कैच ले लिया।
SRH vs RR Live Score: शुभम और सिमरन का प्रहार
SRH vs RR Live Score: शुभम दुबे और सिमरन हेटमायर का बल्ला खूब बोल रहा है। दोनों चौके और छक्के लगा रहे हैं, लेकिन जरूरी रनगति अब असंभव के करीब पहुंच चुकी है।
SRH vs RR Live Score: संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल आउट
SRH vs RR Live Score: राजस्थान रॉयल्स की टीम अचानक से मुश्किलों के भंवर में फंस गई है। संजू सैमसन के बाद ध्रुव जुरेल भी आउट हो गए हैं।
SRH vs RR Live Score: जुरेल की फिफ्टी
SRH vs RR Live Score: संजू सैमसन के बाद ध्रुव जुरेल ने भी अर्धशतक बना दिया है। उन्होंने सिमरजीत सिंह की गेंदों पर एक के बाद एक छक्के लगाकर रनों की बरसात कर दी।
SRH vs RR Live Score: संजू सैमसन का अर्धशतक पूरा
SRH vs RR Live Score: संजू सैमसन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 26 गेंदों पर 50 रन बनाए। संजू और जुरेल की जोड़ी राजस्थान का बेड़ा पार करने में जुटी है।
SRH vs RR Live Score: टीम को संभालने में जुटे संजू और जुरेल
SRH vs RR Live Score: संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल अब राजस्थान टीम को संभालने में जुटे हैं। जुरेल ने तो आते ही पैट कमिंस के ऊपर छक्का उड़ा दिया।
SRH vs RR Live Score: शमी ने किया नीतीश राणा का शिकार
SRH vs RR Live Score: नीतीश राणा ने मोहम्मद शमी की गेंद को आसमानी सैर कराने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में टंग गई। कप्तान पैट कमिंस ने बढ़िया कैच पकड़ा।
SRH vs RR Live Score: पराग ने किया निराश
SRH vs RR Live Score: यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कप्तान रियान पराग भी आउट हो गए। उन्होंने आते ही चौका लगाया, लेकिन अगली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए।
SRH vs RR Live Score: यशस्वी जायसवाल लौटे पवेलियन
SRH vs RR Live Score: बड़े लक्ष्य के सामने राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। सिमरजीत सिंह की गेंद पर वह कैच आउट हो गए।
SRH vs RR Live Score: राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू
SRH vs RR Live Score: पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन मैदान में उतर चुके हैं।
SRH vs RR Live Score: राजस्थान के सामने 287 का लक्ष्य
SRH vs RR Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद की पारी 286 रन पर खत्म हुई है। ईशान किशन ने आखिरी गेंद पर चौका लगाया। राजस्थान को यह मैच जीतने के लिए अब 287 रन बनाने होंगे।
SRH vs RR Live Score: लगातार दो झटके
SRH vs RR Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद को एक के बाद एक लगातार दो झटके लगे हैं। बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में पहने अनिकेत और फिर अभिनव मनोहर तुषार देशपांडे का शिकार बने हैं।
SRH vs RR Live Score: ईशान किशन का शतक
SRH vs RR Live Score: ईशान किशन ने शानदार शतक बनाया है। उन्होंने मात्र 45 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की है।
SRH vs RR Live Score: हेनरिक क्लासेन का विकेट गिरा
SRH vs RR Live Score: हेनरिक क्लासेन ने संदीप शर्मा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन लॉन्ग ऑन पर कप्तान रियान पराग ने उनका कैच पकड़ लिया। अब नए बल्लेबाज के रूप में आए हैं अनिकेत वर्मा।
SRH vs RR Live Score: राजस्थान रॉयल्स के तीन ओवर बाकी
SRH vs RR Live Score: राजस्थान रॉयल्स की पारी के तीन ओवर बाकी हैं। देखना है कि क्या ईशान किशन का शतक पूरा होता है। फिलहाल ईशान 40 गेंद पर 81 रन बनाकर खेल रहे हैं।
SRH vs RR Live Score: नीतीश रेड्डी लौटे पवेलियन
SRH vs RR Live Score: बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में नीतीश रेड्डी महीश तीक्षणा का शिकार बन गए। उन्होंने 15 गेंदों पर 30 रन बनाए। नीतीश का कैच यशस्वी जायसवाल ने पकड़ा।
SRH vs RR Live Score: हैदराबाद का स्कोर 200 के पार
SRH vs RR Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 200 के पार पहुंच चुका है। नीतीश कुमार ने 15वें ओवर में चौका लगाकर स्कोर 201 पर पहुंचाया।
SRH vs RR Live Score: ईशान किशन का तूफान
SRH vs RR Live Score: ट्रैविस हेड के आउट होने के बाद राजस्थान को थोड़ी राहत तो मिली, लेकिन अब ईशान किशन का तूफान आ चुका है। ईशान ने 50 गेदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।
SRH vs RR Live Score: ट्रैविस हेड हुए आउट
SRH vs RR Live Score: ट्रैविस हेड आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। तुषार देशपांडे ने उन्हें चलता किया है। बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में ट्रैविस कैच आउट हुए हैं। शिमरन हेटमायर ने उनका कैच पकड़ा है। ट्रैविस ने बनाए 67 रन।
SRH vs RR Live Score: ट्रैविस हेड की फिफ्टी
SRH vs RR Live Score: ट्रैविस हेड ने 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर सात ओवर में 100 के पार पहुंच चुका है।
SRH vs RR Live Score: पावरप्ले में बनाए 94 रन
SRH vs RR Live Score: राज्सथान के गेंदबाजों की पावरप्ले में जमकर कुटाई हुई। हैदराबाद ने शुरुआती 6 ओवर में एक विकेट गंवाकर 94 रन बटोरे। हेड 46 और ईशान किशन 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
SRH vs RR Live Score: अभिषेक बने तीक्षणा का शिकार
SRH vs RR Live Score: हैदराबाद को पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा है। उन्होंने महेश तीक्षणा ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक को यशस्वी के हाथों लपकवाया। अभिषेक ने 11 गेंदों में पांच चौकों के जरिए 24 रन बनाए। उन्होंने हेड के संग 45 रनों की साझेदारी की।
SRH vs RR Live Score: हैदराबाद की पारी का हुआ आगाज
SRH vs RR Live Score: हैदराबाद की पारी का आगाज हो गया है। हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा और ट्रैविस ने मोर्चा संभाला है। राजस्थान के लिए पहला ओवर फजलहक फारूकी ने डाला और 10 रन खर्च किए। अभिषेक ने दो चौको समेत 9 रन बटोरे।
SRH vs RR Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
SRH vs RR Live Score: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोह, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी
इंपैक्ट सब: सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, अंसारी, एडम जांपा, मुल्डर
SRH vs RR Live Score: राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन
SRH vs RR Live Score: यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारुकी।
इंपैक्ट सब: संजू सैमसन, मफाका, राठौर, मधवाल, कार्तिकेय।
SRH vs RR Live Score: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस
SRH vs RR Live Score: राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीत लिया है। कप्तान रियान पराग ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
SRH vs RR Live Score: कुछ ही देर में टॉस
SRH vs RR Live Score: एसआरएच और आरआर के बीच इस सीजन का पहला मैच शुरू होने ही वाला है। टॉस का टाइम अब काफी करीब आ चुका है।
SRH vs RR Live Score: टॉस में एक घंटे का समय
SRH vs RR Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले के लिए टॉस में अब एक घंटे का वक्त बचा है।
SRH vs RR Live Score: खतरनाक अंदाज
SRH vs RR Live Score: राजस्थान के खिलाफ मुकाबले से पहले हैदराबाद के बल्लेबाज बेहद खतरनाक मूड में नजर आ रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने नेट सेशन का एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें हेनरिक क्लासेन और ट्रैविस हेड बेहद ही आक्रामक अंदाज में गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाते नजर आ रहे हैं।
SRH vs RR Live Score: पिच और मौसम का मिजाज कैसा
SRH vs RR Live Score: हैदराबाद में पिछले आईपीएल सीजन में रनों की खूब बारिश हुई थी। यहां औसत रन रेट 10.54 था। यहां तक कि हैदराबाद की टीम ने एलएसजी के खिलाफ 166 रनों का स्कोर मात्र 10 ओवरों में ही हासिल कर लिया था। आज हैदराबाद में मौसम गर्म रहने का अनुमान है और बारिश के बिल्कुल भी आसार नहीं है। ऐसे में एक बार फिर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
SRH vs RR Live Score: अबकी बार 300 पार?
SRH vs RR Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जब मैदान में होती है तो बड़े स्कोर की उम्मीद अपने आप बढ़ जाती है। इस साल भी उनके पास धाकड़ बल्लेबाजों की फौज है। इसमें ट्रेविस हेड से लेकर अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन जैसे बड़े नाम हैं। ऐसे में एसआरएच फैन्स को उम्मीद रहेगी कि अबकी बार स्कोर 300 के पार पहुंच जाए।
SRH vs RR Live Score: संजू की खलेगी कमी
SRH vs RR Live Score: राजस्थान को अपने कप्तान संजू सैमसन की भी कमी खलेगी जो उंगली में चोट के कारण विकेटकीपिंग और क्षेत्ररक्षण नहीं कर पाएंगे। ऐसे में वह इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतर सकते हैं। ऐसे में मैदान पर रणनीति बनाने में उनकी कमी टीम को खलेगी जरूर।
SRH vs RR Live Score: राजस्थान के गेंदबाजों की परीक्षा
SRH vs RR Live Score: सनराइजर्स के पास दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। इनमें ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन और हेनरिक क्लासेन शामिल हैं जो किसी भी तरह के आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं। यहां पर राजस्थान के गेंदबाजों की खूब परीक्षा होगी।
SRH vs RR Live Score: रियान पराग दिखा पाएंगे दम?
SRH vs RR Live Score: रियान पराग आईपीएल के पहले तीन मैचों में राजस्थान के कप्तान की भूमिका निभाएंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वह इस भूमिका में कितना खरे उतर पाते हैं। पिछले सीजन में रियान पराग की बल्लेबाजी का नया रूप दिखा था। इसके बाद वह टीम इंडिया तक पहुंचे। अब इस सीजन में एक नई चुनौती सामने होगी।