cricket and other sports top news all psl matches will be played in pakistan and deepak chahar on his injury Today's Top Sports News: इस बार PSL के सभी मैच होंगे पाकिस्तान में, दीपक चाहर ने अपनी इंजरी को लेकर कही ये बड़ी बात, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़cricket and other sports top news all psl matches will be played in pakistan and deepak chahar on his injury

Today's Top Sports News: इस बार PSL के सभी मैच होंगे पाकिस्तान में, दीपक चाहर ने अपनी इंजरी को लेकर कही ये बड़ी बात

पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि सभी मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे, वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने आईपीएल तक अपनी फिटनेस को लेकर अहम बातें कही हैं, एक नजर अभी तक की...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 1 Jan 2020 05:01 PM
share Share
Follow Us on
Today's Top Sports News: इस बार PSL के सभी मैच होंगे पाकिस्तान में, दीपक चाहर ने अपनी इंजरी को लेकर कही ये बड़ी बात

पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि सभी मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे, वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने आईपीएल तक अपनी फिटनेस को लेकर अहम बातें कही हैं, एक नजर अभी तक की क्रिकेट और खेल की 10 बड़ी खबरों पर-

PSL 2020: इस बार पहली बार पाकिस्तान में खेले जाएंगे सभी मैच

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के इतिहास में ये पहली बार होगा कि इस टूर्नामेंट के सभी मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे। बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है। पीएसएल 20 फरवरी से 22 मार्च के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान में चार शहर के मैदान में पीएसएल के सभी मैच खेले जाएंगे। आपको बता दें कि 2019 में ही पाकिस्तान में 10 साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई थी। श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी।

क्या इस IPL में CSK के लिए कम मैच खेलेंगे दीपक चाहर? जानिए उनका जवाब

टीम इंडिया तेज गेंदबाज दीपक चाहर इन दिनों इंजरी के चलते क्रिकेट मैदान से दूर हैं। चाहर इस साल अप्रैल तक क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं। दीपक को लोअर बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया है और वो 10 जनवरी को नेशनल क्रिकेट अकैडमी के लिए रवाना होंगे, जहां वो अपने रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम शुरू करेंगे। ऐसी उम्मीद है कि दीपक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे और मैदान पर वापसी कर लेंगे। एक इंटरव्यू में दीपक ने अपनी इस इंजरी और आईपीएल खेलने को लेकर खुलकर बात की है।

2020 में जानिए टीम इंडिया को कब-कब और कहां-कहां मैच खेलने हैं

टीम इंडिया के लिए साल 2019 काफी अच्छा रहा। 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच को हटा दें तो बाकी सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। इसी साल भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की। आने वाले साल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में मैच खेलने हैं। इसके अलावा टीम इंडिया को चार घरेलू सीरीज भी खेलनी हैं। अगले साल टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप खेलना है, जो ऑस्ट्रेलिया में होगा।

झाड़ू लगाने के अंदाज में राशिद खान ने जड़ा चौका, वीडियो हो गया वायरल

अफगानिस्तानी क्रिकेटर राशिद खान अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी के लिए काफी मशहूर हो चुके हैं। बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेल रहे राशिद ने 31 दिसंबर को सिडनी थंडर के खिलाफ ऐसी बल्लेबाजी की, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। इस मैच में राशिद भले ही गेंद से फेल हुए लेकिन इसकी भरपाई उन्होंने बल्ले से पूरी कर दी, हालांकि वो टीम को जीत दिलाने से चूक गए और आखिरी गेंद तक खिंचे इस मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स को तीन रनों से हार का सामना करना पड़ा। राशिद ने 18 गेंद पर 40 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। इस दौरान उन्होंने एक चौका ऐसा जड़ा, जिसका वीडियो वायरल हो गया है।

दीपक चाहर ने कहा- अगर ऐसा नहीं किया तो मैं सर्वाइव नहीं कर पाऊंगा

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कहा है कि वो आने वाले समय में अपने खेलने के शेड्यूल को लेकर सतर्क रहेंगे। दीपक चाहर को हाल में लोअर बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। उनका मानना है कि खुद को ज्यादा खेलने के लिए पुश करने के चक्कर में उन्हें ये इंजरी हुई है। चाहर के लिए पिछला साल काफी अच्छा रहा है और उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुछ मैच विनिंग प्रदर्शन किए।

पाकिस्तान ने अंडर 19 विश्व कप टीम से वापिस लिया नसीम शाह का नाम 

पाकिस्तान ने तेज गेंदबाज नसीम शाह को अंडर 19 विश्व कप टीम से यह कहकर वापिस बुला लिया कि अब वह सीनियर स्तर पर खेलने के लिए तैयार है। हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले शाह की जगह खायबर पख्तूनख्वा के मोहम्मद वसीम जूनियर को शामिल किया गया। नसीम को जूनियर टीम के मुख्य कोच एजाज अहमद के कहने पर अंडर 19 टीम में शामिल किया गया था।

आशीष नेहरा ने इस खिलाड़ी की पारी को चुना दशक की सबसे बेहतरीन इनिंग

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अपने टीममेट रहे वीवीएस लक्ष्मण की 2010 में डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 96 रन की पारी को इस दशक की सबसे बेहतरीन पारी चुना है। इस पारी की बदौलत भारत 87 रनों से मैच जीत कर सीरीज 1-1 से बराबर करने में सफल रहा था। आशीष नेहरा ने दशक की सबसे बेहतरीन पारी के चुनाव को लेकर कहा, 'मैं लक्ष्मण और बेंगलुरु में नाथन लॉयन की परफॉर्मेंस के बीच फंसा हुआ था। लॉयन ने बेंगलुरु 5 रन देकर 8 विकेट लिए थे। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। हालांकि यह मैच का पहला दिन था, लेकिन पिच में नमी थी। पहले दिन 8 विकेट लेना बहुत खास था।'

लियोनल मेसी चाहते हैं एफसी बार्सिलोना में उनकी जगह लें नेमार

स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी चाहते हैं कि नेमार एफसी बार्सिलोना में उनका स्थान लें। जरूरत पड़ी तो इसके लिए मेसी बार्सिलोना छोड़ने को तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि मेसी का यह बयान बार्सिलोना द्वारा मेसी के स्थान पर नेमार को अपने साथ जोड़ने का संकेत दिए जाने के बाद आया है।

Boxing: ओलंपिक क्वॉलिफायर के लिए 8 मुक्केबाजों का ऐलान

ओलंपिक क्वॉलिफायर के लिए सोमवार को पूर्व विश्व चैंपियनशिप के कांस्य विजेता विकास कृष्णन (69 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता गौरव सोलंकी (57 किग्रा) सहित आठ पुरुष मुक्केबाजों के नामों की घोषणा कर दी गई। बेलारी के इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट में सोमवार को पहले ओलंपिक क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट के लिए आठ मुक्केबाजों के नामों की घोषणा की गई। जिन मुक्केबाजों ने पिछले दो दिन में ट्रायल जीते हैं- उनमें 75 किग्रा वर्ग में आशीष कुमार, 81 किग्रा वर्ग में सचिन कुमार, 91 किग्रा वर्ग में नमन तंवर और 91+ किग्रा वर्ग में सतीश कुमार शामिल हैं।