IPL 2020 RR vs SRH: राजस्थान के खिलाफ मिली जीत के बावजूद अपनी फॉर्म से नाखुश नजर आए कप्तान डेविड वॉर्नर, कहा- 150 की स्पीड के सामने कुछ नहीं कर सकते
आईपीएल 2020(IPL 2020) के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के...

आईपीएल 2020(IPL 2020) के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा है। राजस्थान की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओेवर में संजू सैमसन (36) और बेन स्टोक्स (30) की पारियों की बदौलत 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने मनीष पांडे (नॉटआउट 83) और विजय शंकर (नॉटआउट 52) की मदद से 18.1 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 156 रन बनाकर इस मैच को अपने नाम कर लिया। टीम को मिली जीत के बावजूद कप्तान डेविड वॉर्नर अपनी फॉर्म से खुश नजर नहीं आए और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की।
मैच के बाद वॉर्नर ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमने जैसे इस मैच में शुरू किया, वो काफी शानदार था। हमने मैच में पावरप्ले के बाद जबर्दस्त वापसी की। यह एक बढ़िया प्रदर्शन था, जैसे कि हमको चाहिए था। अच्छा लगा देखकर कि मनीष पांडे और विजय शंकर को उनकी मेहनत का फल मिला। मैं खुद से निराश हूं, ऐसे मुकाबलों में जहां आप वर्ल्ड के बेस्ट गेंदबाजों के सामने होते हैं, तो ऐसे में उनकी गेंदों में स्विंग और सीम देखने को मिलती है और आप उसमें से निकलने की भरपूर कोशिश करते हैं, लेकिन जब कोई 150 की स्पीड से गेंदबाजी कर रहा हो तो आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं। आप उनके खिलाफ शॉट लगाने जाने जाते हैं और मेरे केस में मैं कैच आउट हो गया।'
वॉर्नर ने इसी सीजन के अपने पहले मैच में अच्छी गेंदबाजी करने वाले जेसन होल्डर के लिए कहा, 'जेसन हमारी बॉलिंग को मजबूती देते हैं, उनके पास काफी अनुभव है और वो एक बढ़िया ऑल-राउंडर खिलाड़ी हैं।उनको टीम में शामिल होना काफी शानदार है। अच्छा लगा लोगों को दिखाकर कि हमारे पास अच्छा मिडिल ऑर्डर है। हमने पिछले मैचों में जल्दी विकेट नहीं गंवाए थे, ऐसे में इन बल्लेबाजों को खुद को साबित करने का ज्यादा मौका नहीं मिला था। वजह चाहे जो भी हो आपको खुद को बैक करने की जरूरत होती है, इस ठंडे मौसम में और जब ओस गिरती है तब भी।'
हैदराबाद की टीम ने इस सीजन 10 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 4 में जीत मिली है, जबकि 6 मैचों में टीम ने हार का सामना किया है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हैरदाबाद की टीम को अपने बाकी बचे सभी मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। टीम का अगला मैच शनिवार (24 अक्टूबर) को दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होगा।