IPL 2020 RR vs SRH: Manish Pandey said that team planned a special strategy ot face Jofra Archer and other bowlers IPL 2020 RR vs SRH: मनीष पांडे ने बताया इस प्लान के चलते मिली सफलता, जानें क्या थी आर्चर के खिलाफ खास रणनीति, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2020 RR vs SRH: Manish Pandey said that team planned a special strategy ot face Jofra Archer and other bowlers

IPL 2020 RR vs SRH: मनीष पांडे ने बताया इस प्लान के चलते मिली सफलता, जानें क्या थी आर्चर के खिलाफ खास रणनीति

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले मनीष पांडे ने बताया कि टीम के बल्लेबाजों ने जोफ्रा आर्चर के खिलाफ खास रणनीति तैयार की थी और उन्होंने बाकी गेंदबाजों के लिए भी प्लान तैयार...

Shubham Mishra लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 23 Oct 2020 09:39 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2020 RR vs SRH: मनीष पांडे ने बताया इस प्लान के चलते मिली सफलता, जानें क्या थी आर्चर के खिलाफ खास रणनीति

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले मनीष पांडे ने बताया कि टीम के बल्लेबाजों ने जोफ्रा आर्चर के खिलाफ खास रणनीति तैयार की थी और उन्होंने बाकी गेंदबाजों के लिए भी प्लान तैयार किया था। यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2020 के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम को 8 विकेट से हराया। मनीष पांडे ने इस मैच में नॉटआउट 83 रनों की बढ़िया पारी खेली और विजय शंकर (52) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए नाबाद 140 रनों की पार्टनरशिप की। मनीष पांडे को उनकी इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

अपनी बेहतरीन पारी से हैदराबाद को जीत दिलाने वाले मनीष पांडे ने मैच के बाद कहा, 'हमारे मिडिल ऑर्डर को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। यह हमारे लिए परफॉर्म करने का बढ़िया मौका था। मैं चाहता था कि बस विकेट पर रहकर अपने शॉट्स को खेल सकूं और मैं काफी खुश हूं कि मैं ऐसा कर सका। हमारे पास सनराइजर्स हैदराबाद को मैच जिताने की चुनौती थी और मैं काफी खुश हूं कि मैं ऐसा करने के बाद यहां खड़ा हूं। हमारे पास जोफ्रा आर्चर को खेलने के लिए प्लान था। हमने यह तय किया था कि हम लेग स्पिनर और भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने की कोशिश करेंगे और यह तरीका काम कर गया। मैंने जब पहली गेंद को कवर की तरफ खेला तो मैं खुद को शेप में रखने की कोशिश कर रहा था। मैं गेंद को अच्छा हिट कर रहा था और मैंने कोशिश करी कि टीम को जीत तक पहुंचा सकूं। विजय ने भी काफी समय से रन बनाने चाहते थे और इस मैच में हमारे लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए। हम इस मैच से पॉजिटिव चीजें निकालना चाहेंगे, साथ ही प्रयास करेंगे कि इस फॉर्म को बाकी टूर्नामेंट में भी जारी रख सकें।'

155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस मैच में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने कप्तान वॉर्नर (4) और जॉनी बेयरस्टो (10) के विकेट पावरप्ले के अंदर ही गंवा दिए थे, दोनों ही बल्लेबाजों को जोफ्रा आर्चर ने चलता किया। इसके बाद मनीष पांडे ने विजय शंकर के साथ मिलकर सूझबूझ के साथ पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए नाबाद 140 रनों की पार्टनरशिप करके टीम को जीत दिलाई। हालांकि, मनीष पांडे इस मैच में पहली गेंद से ही काफी अच्छे टच में दिखाई दिए और उन्होंने लगातार खराब गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाया।