राधा यादव और जेमिमा रॉड्रिग्स के बीच में था कैच, फिर भी क्यों नहीं हुई दोनों के बीच भिड़ंत? हुआ खुलासा
- वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में श्रीलंका के खिलाफ भारत की राधा यादव और जेमिमा रॉड्रिग्स के बीच में एक कैच आया। दोनों एक समय पर कैच के लिए गईं, लेकिन बाद में राधा ने जेमी से मना कर दिया और इस तरह भिड़ने से बच गईं।

ICC Women's T20 World Cup 2024 के लीग मैच में बुधवार 9 अक्टूबर को भारत और श्रीलंका का आमना-सामना हुआ। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में दमदार प्रदर्शन किया और बड़ी जीत दर्ज करते हुए टीम ने सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा। इस मैच में शानदार कैच पकड़ने के लिए राधा यादव की तारीफ हो रही है, लेकिन इस कैच के दौरान राधा और जेमिमा रॉड्रिग्स के बीच भिड़ंत हो सकती थी, क्योंकि कैच दोनों के बीच में था और दोनों एक समय पर आमने-सामने थीं। फिर कैसे दोनों अलग हुए, इसका खुलासा मैच के बाद हुआ है।
मैच के बाद जब जेमिमा ने राधा यादव के कैच की तारीफ की तो राधा ने कहा कि ये कैच उनका भी था। हालांकि, जेमिमा ने बताया कि राधा ने ही उनसे आखिरी समय पर मना कर दिया था कि उस कैच को वह लेने जा रही हैं। ऐसे में दोनों की भिड़ंत होने से बच गई। अगर कोई कॉल नहीं करता तो निश्चित तौर पर दोनों भिड़ जाते और कैच भी छूट सकता था। वहीं, जब राधा ने हैरतअंगेज कैच पकड़ा तो जेमिमा का रिऐक्शन देखने लायक था। जेमिमा बड़ी हैरानी भरी नजरों से देखती हैं कि राधा यादव ने किस तरह कैच पकड़ा। उन्होंने अपनी टीम के फील्डिंग कोच की भी तारीफ की, जिन्होंने टीम के साथ काफी मेहनत की है। देखें वीडियो
भारतीय टीम अब ग्रुप ए में पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंचने में सफल हो गई है। टीम इंडिया का आखिरी लीग मैच ऑस्ट्रेलिया से है। अगर टीम इंडिया उस मैच में जीत दर्ज करती है तो सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अगर भारत को हार मिलती है तो टीम सेमीफाइनल में तभी पहुंचेगी, जब नेट रन रेट बाकी टीमों से बेहतर हो और दूसरी टीम चार अंकों के साथ टॉप 4 के लिए क्वॉलिफाई करे। ऐसे में भारतीय टीम मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर ही सेमीफाइनल की बर्थ पक्की करना चाहेगी। टीम इंडिया को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार मिली थी, जो बड़ी हार थी और इससे नेट रन रेट में नुकसान हुआ था।