Tim Seifert smashed 4 sixes in an over against Shaheen Afridi during New Zealand vs Pakistan 2nd T20I Match टिम साइफर्ट ने उड़ाए शाहीन शाह अफरीदी के होश, एक ही ओवर में जड़ दिए 4 छक्के और बटोरे..., Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Tim Seifert smashed 4 sixes in an over against Shaheen Afridi during New Zealand vs Pakistan 2nd T20I Match

टिम साइफर्ट ने उड़ाए शाहीन शाह अफरीदी के होश, एक ही ओवर में जड़ दिए 4 छक्के और बटोरे...

  • न्यूजीलैंड के ओपनर टिम साइफर्ट ने पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के होश उड़ा दिए। एक ही ओवर में टिम साइफर्ट ने 4 छक्के जड़े और कुल 26 रन उनके ओवर से बटोरे। इसी से टीम को मोमेंटम मिला।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 March 2025 10:29 AM
share Share
Follow Us on
टिम साइफर्ट ने उड़ाए शाहीन शाह अफरीदी के होश, एक ही ओवर में जड़ दिए 4 छक्के और बटोरे...

शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान का प्रीमियर बॉलर कहा जाता है, लेकिन शाहीन अफरीदी के टिम साइफर्ट ने होश उड़ा दिए। शाहीन अफरीदी के एक ही ओवर में न्यूजीलैंड के ओपनर ने छक्कों की झड़ी लगा दी। बारिश के कारण 15-15 ओवर के मैच में टिम साइफर्ट ने शाहीन शाह अफरीदी को निशाना बनाया और उनके ओवर में 4 छक्कों समेत कुल 26 रन बटोर लिए। इससे न्यूजीलैंड को अच्छा खासा मोमेंटम 136 रनों की चेज में मिला। इसका फायदा बाकी के बल्लेबाजों ने जमकर उठाया। हालांकि, इसी मैच के पहले ओवर में टिम साइफर्ट शाहीन के खिलाफ एक रन भी नहीं बना सके थे।

पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन बनाए। इसके बाद जब न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो 2 ओवर में 18 रन बना लिए थे। इसके बाद भी कीवी ओपनर रुके नहीं। टिम साइफर्ट ने शाहीन शाह अफरीदी को निशाना बनाया और उनके दूसरे ओवर में और पारी के तीसरे ओवर में एक या दो नहीं, बल्कि चार छक्के जड़े और एक डबल भी लिया। इस तरह 26 रन शाहीन अफरीदी के इस ओवर में आए। पारी के दूसरे ओवर और मुहम्मद अली के पहले ओवर में फिन एलेन ने 3 छक्के जड़े थे।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में कौन सा प्लान बना श्रेयस अय्यर के लिए वरदान? खुद ही खोला राज

हालांकि, पारी के पहले ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने टिम साइफर्ट को एक भी रन बनाने नहीं दिया था। उन्होंने मेडेन ओवर फेंका था, लेकिन साइफर्ट ने अगले ही ओवर में शाहीन शाह अफरीदी की कमर तोड़ दी। इस तरह कहा जा सकता है कि आप आगाज से नहीं, बल्कि अंजाम से जाने जाते हैं। आगाज भले ही शाहीन शाह अफरीदी का शानदार रहा, लेकिन साइफर्ट ने किए कराए पर पानी फेर दिया। इस मुकाबले में टिम साइफर्ट 22 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक वे अपनी मजबूत स्थिति में पहुंचा चुके थे।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |