Shreyas Iyer Interview says it was essential to keep the momentum alive and build the innings in Champions Trophy चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कौन सा प्लान बना श्रेयस अय्यर के लिए वरदान? खुद ही खोला राज, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shreyas Iyer Interview says it was essential to keep the momentum alive and build the innings in Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कौन सा प्लान बना श्रेयस अय्यर के लिए वरदान? खुद ही खोला राज

  • श्रेयस अय्यर ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में नंबर 4 की भूमिका में मेरे लिए गति को बनाए रखना और पारी का निर्माण करना आवश्यक था। यही मैंने किया।

Vikash Gaur हिन्दुस्तान टाइम्स, नई दिल्लीTue, 18 March 2025 08:50 AM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कौन सा प्लान बना श्रेयस अय्यर के लिए वरदान? खुद ही खोला राज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नंबर चार पर धमाकेदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया के सबसे बड़े संकटमोचक बने श्रेयस अय्यर ने कहा है कि उनका काम टीम को मिली अच्छी शुरुआत को आगे बढ़ाने का था। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने माना है कि फाइनल में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। उनके पास अच्छे स्पिनर थे। वे स्पिन को अच्छी तरह से कैसे खेल पाए? इस पर भी उन्होंने बयान दिया है।

श्रेयस अय्यर ने क्रिकइट को दिए इंटरव्यू में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नंबर चार पर दमदार बल्लेबाजी करने को लेकर कहा, "नंबर 4 के रूप में मेरी भूमिका में, गति को बनाए रखना और अपनी मनचाही शुरुआत के बाद पारी को आगे बढ़ाना जरूरी था। मुझे समझ में आ गया कि मेरी भूमिका साझेदारी बनाना और टीम के लिए एक मंच तैयार करना है।"

ये भी पढ़ें:43 की उम्र में कैसे बॉलर्स की बैंड बजा रहे हैं धोनी? भज्जी और आकाश ने बताई वजह

दुबई में स्पिन को अच्छी तरह से खेलने पर उन्होंने कहा, "यह वैसा ही है जैसे हम स्पिनिंग ट्रैक पर खेलते हुए बड़े हुए हैं, खासकर मुंबई में जहां आपको विकेट पर मुश्किल से घास दिखती है। मैंने अपने करियर की शुरुआत में ही सीख लिया था कि आपको अपने पैरों का इस्तेमाल करना चाहिए और फुटवर्क मजबूत होना चाहिए।" श्रेयस अय्यर ने लगभग हर मैच में रन बनाए थे। ऐसा ही प्रदर्शन उनका वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी था।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में अच्छी पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने कहा, "सिंगल लेना आसान नहीं था, क्योंकि वे (न्यूजीलैंड) एक योजना के अनुसार गेंदबाजी कर रहे थे और उन्हें पता था कि उस विकेट पर कैसे खेलना है। ब्रैसवेल और सैंटनर दोनों ही बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे।" कुछ ही समय में बड़े-बड़े खिताब जीतने पर श्रेयस ने कहा, "यह मेरे लिए एक उपलब्धि है। यह अहसास अवास्तविक था। व्हाइट जैकेट पहनने का एक गहरा पल। यही तो हम सपने देखते हैं।"