वैभव सूर्यवंशी की बैटिंग देख इंग्लैंड के क्रिकेटर को आई प्राइम युवराज सिंह की याद, बोले- यह बिलकुल बेतुका…
- वैभव सूर्यवंशी की इस परफॉर्मेंस को देख कर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इस कड़ी में इंग्लैंड के प्लेयर सैम बिलिंग्स, जो फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा हैं, उन्होंने वैभव सूर्यवंशी की तुलना प्राइम युवराज सिंह से की है।

राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी ने उस समय इतिहास रचा जब वह शनिवार, 19 अप्रैल की रात लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ आईपीएल 2025 का 36वां मुकाबला खेलने मैदान पर उतरे। सूर्यवंशी ने मात्र 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया और वह इस रंगारंग लीग में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। सूर्यवंशी ने अपने डेब्यू मैच में खूब सूर्खियां बटोरी। करियर की पहली ही गेंद पर उन्होंने शार्दुल ठाकुर को लंबा छक्का लगाकर दुनिया को बताया कि वह किस श्रेणी के प्लेयर है। हालांकि वह ज्यादा लंबी पारी नहीं खेल पाए। सूर्यवंशी 20 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुए। आउट होने के बाद जब वैभव सूर्यवंशी पवेलियन लौट रहे थे तो उनकी आखें नम थी।
वैभव सूर्यवंशी की इस परफॉर्मेंस को देख कर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इस कड़ी में इंग्लैंड के प्लेयर सैम बिलिंग्स, जो फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा हैं, उन्होंने वैभव सूर्यवंशी की तुलना प्राइम युवराज सिंह से की है।
सैम बिलिंग्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वैभव सूर्यवंशी के एक वीडियो को रिपोस्ट करते हुए लिखा, ‘यह बिलकुल बेतुका है!!!!! 14! पहली गेंद…उसके बल्ले की स्विंग तो देखो, प्राइम युवी की तरह… वाह।’
हालांकि राजस्थान रॉयल्स लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ यह मैच नहीं जीत पाई। करीबी मुकाबले में उन्हें मात्र 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 181 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए वैभव के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 52 गेंदों पर 74 रन बनाए, मगर अंत में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते टीम हार गई। लखनऊ सुपर जाएंट्स के आवेश खान ने आखिरी ओवर में 9 रन डिफेंड किए।
इससे पहले लखनऊ के लिए एडन मारक्रम और आयुष बदोनी ने शानदार अर्धशतक जड़ टीम को निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 के स्कोर तक पहुंचाया था।