आईपीएल 2025 का आधा सफर समाप्त हो गया है। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी टीमों ने लीग स्टेज के आधे यानी कि 7-7 मैच खेल लिए हैं। लखनऊ और राजस्थान दो टीमें ऐसी है जिन्होंने 8-8 मैच खेले हैं। ऐसे में आईए एक नजर डालते हैं IPL 2025 की मिड सीजन रिपोर्ट कार्ड पर-
आईपीएल 2025 के मिड सीजन में शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस टेबल टॉपर रही। उनके अलावा टॉप-4 में दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें हैं। इन सभी टीमों के खाते में 10-10 अंक हैं।
लखनऊ सुपर जाएंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन 368 रनों के साथ फिलहाल आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस सीजन उनका बल्ला खूब गर्जा है, वह अभी तक 4 अर्धशतक लगा चुके हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी मुकाबले में 4 विकेट लेकर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा सीजन में सबसे अधिक 14 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अब उनके सिर पर्पल कैप है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन के अपने पहले ही मैच में 286 रन बोर्ड पर लगाकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया। यह आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले आईपीएल 2024 में इन टीम ने 287 रन बनाए थे।
सनराइजर्स हैदराबाद के ईशान किशन आईपीएल 2025 में शतक ठोकने वाले पहले बल्लेबाज रहे। उन्होंने यह कारनामा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किया था।
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस सीजन के अभी तक के हाईएस्ट स्कोरर रहे हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 141 रनों की धुआंधार पारी खेली थी।
मात्र 14 साल की उम्र में डेब्यू कर राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी इस रंगारंग लीग के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पहली ही गेंद पर सिक्स लगाकर अपने डेब्यू को खास बनाया। सूर्यवंशी ने 20 गेंदों पर 34 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसमें 2 चौके और तीन छक्के लगाए। हालांकि आउट होने के बाद वह रोते हुए डगआउट में जाते दिखे।
आईपीएल 2025 में अभी तक दो ही ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं। इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क के अलावा मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है।
सनराइजर्स हैदराबाद के ईशान किशन और अभिषेक शर्मा के अलावा पंजाब किंग्स के प्रयांश आर्या IPL 2025 में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय हैं।