Virat Kohli Failed in Ranji Trophy The stump fell far away after doing a cartwheel Himanshu sangwan luck shines VIDEO VIDEO: रणजी में भी नहीं चला विराट कोहली का बल्ला, कार्टवील कर स्टंप कोसो दूर गिरा; गेंदबाज की चमकी किस्मत, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli Failed in Ranji Trophy The stump fell far away after doing a cartwheel Himanshu sangwan luck shines VIDEO

VIDEO: रणजी में भी नहीं चला विराट कोहली का बल्ला, कार्टवील कर स्टंप कोसो दूर गिरा; गेंदबाज की चमकी किस्मत

  • विराट कोहली जब बोल्ड हुए तो उनका स्टंप कार्टवील कर काफी दूर जाकर गिरा, किसी भी गेंदबाज के लिए ऐसा विकेट काफी दिल को सुकून देने वाला माना जाता है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 31 Jan 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on
VIDEO: रणजी में भी नहीं चला विराट कोहली का बल्ला, कार्टवील कर स्टंप कोसो दूर गिरा; गेंदबाज की चमकी किस्मत

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी अच्छी नहीं रही। 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे विराट कोहली पहली पारी में सस्ते में पवेलियन लौटे। उन्होंने 15 गेंदों पर 1 चौकों की मदद से 6 रन बनाए। हिमांशू सांगवान ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। बता दें, रणजी ट्रॉफी के 7वें राउंड में दिल्ली का मुकाबला रेलवे के खिलाफ जारी है। रेलवे की टीम ने पहली पारी में 241 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली 100 रन के अंदर चार विकेट खो चुकी है। दिल्ली को विराट कोहली से बड़े रनों की आस थी, मगर खिलाड़ियों के साथ उन्होंने फैंस को भी निराश किया।

विराट कोहली मैदान पर उस समय उतरे जब यश धुल आउट होकर पवेलियन लौटे। विराट कोहली का स्वागत मैदान पर काफी गर्मजोशी के साथ हुआ।

ये भी पढ़ें:BPL में मैच फिक्सिंग! जांच के घेरे में 10 खिलाड़ी और 4 फ्रेंचाइजी

5वीं गेंद पर एक रन लेकर उन्होंने अपना खाता खोला। वहीं 28वें ओवर में उन्होंने हिमांशू को एक चौका भी लगाया। मगर अगली गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलने के प्रयास में वह गेंद को मिस कर बैठे और गेंद उनके बैट और पैड के बीच से निकलते हुए सीधा स्टंप पर जाकर लगी।

कोहली ने 15 गेंदों का सामना किया और 1 चौके की मदद से 6 रन बनाए। हिमांशू सिंह उन्हें आउट कर काफी खुश हुए होंगे। एक तो उन्हें विराट कोहली का बड़ा विकेट मिला, वहीं दूसरा उन्होंने इतने बड़े बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड किया।

ये भी पढ़ें:सूर्या ब्रिगेड की नजरें सीरीज अपने नाम करने पर, कैसा रहेगा MCA की पिच का मिजाज?

विराट कोहली जब बोल्ड हुए तो उनका स्टंप कार्टवील कर काफी दूर जाकर गिरा, किसी भी गेंदबाज के लिए ऐसा विकेट काफी दिल को सुकून देने वाला माना जाता है।

कोहली के आउट होने के बाद मैदान पर मौजूद दर्शक एक एक कर स्टेडियम के बाहर निकलने लगे।

विराट कोहली की डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी को DDCA यादगार बनाना चाहता था, उन्होंने फैंस के लिए फ्री एंट्री भी रखी थी, मगर फैंस के हाथ निराशा लगी।

हालांकि अभी दूसरी पारी बाकी है। फैंस उम्मीद करेंगे कि दूसरी पारी में किंग कोहली अपना विराट रूप दिखाएं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |