WPL 2025 Updated Points Table After RCBW vs GGTW 12th Match Mumbai Indians and Delhi Capitals in Top 2 आरसीबी का WPL 2025 पॉइंट्स टेबल में बुरा हाल, लगाई हार की हैट्रिक; ये दो टीमें टॉप-2 में, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WPL 2025 Updated Points Table After RCBW vs GGTW 12th Match Mumbai Indians and Delhi Capitals in Top 2

आरसीबी का WPL 2025 पॉइंट्स टेबल में बुरा हाल, लगाई हार की हैट्रिक; ये दो टीमें टॉप-2 में

  • WPL 2025 Updated Points Table: गत चैंपियन आरसीबी ने डब्ल्यूपीएल 2025 में शानदार शुरुआत के बाद हार की हैट्रिक पूरी कर ली है। टीम टूर्नामेंट के शुरुआती दो मुकाबले जीतने के बाद लय खो बैठी है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 Feb 2025 07:28 AM
share Share
Follow Us on
आरसीबी का WPL 2025 पॉइंट्स टेबल में बुरा हाल, लगाई हार की हैट्रिक; ये दो टीमें टॉप-2 में

WPL 2025 Updated Points Table: स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को डब्ल्यूपीएल 2025 में एक और हार का सामना गुरुवार, 27 फरवरी की रात गुजरात जाएंट्स के हाथों करना पड़ा। इस हार के साथ आरसीबी ने WPL 2025 में हार की हैट्रिक पूरी कर ली है। बैंगलोर की शुरुआत इस सीजन शानदार रही थी, टीम ने अपने शुरुआती दो मुकाबले जीते थे। मगर जब तीसरे मुकाबले में उन्हें मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा तो उन्होंने लय खो दी। एमआई के बाद आरसीबी सुपर ओवर में यूपी वॉरियर्स से हारी और अब गुजरात जाएंट्स हाथों उन्हें 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी।

ये भी पढ़ें:भारत के दुबई में खेलने पर कमिंस के बाद डुसेन को भी लगी मिर्ची, कहा- फायदा हो रहा

आरसीबी लगातार तीसरी हार के बावजूद WPL 2025 पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर बनी हुई है। 5 मैचों में टीम के चार अंक है और उनका नेट रन रेट +0.155 का है।

वहीं मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स इस लिस्ट में टॉप पर है। एमआई के 4 मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक है, वहीं डीसी 5 में से इतने ही मैच जीते हैं। दिल्ली का नेट रन रेट मुंबई के मुकाबले काफी खराब है जिस वजह से उनकी टीम दूसरे पायदान पर है।

ये भी पढ़ें:बच्चे से पत्रकार ने पूछा- कोहली को जानते हो? जवाब मिला- हां, बाबर आजम का बाप

वहीं आरसीबी के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज करने वाली गुजरात जाएंट्स की टीम पॉइंट्स टेबल में अभी भी सबसे नीचे लगी हुई है। टीम की यह 5 मैचों में दूसरी जीत है, उनका नेट रन रेट यूपी और आरसीबी से काफी खराब है जिनके भी 4-4 अंक है।

WPL 2025 पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
मुंबई इंडियंस4310060.78
दिल्ली कैपिटल्स532006-0.223
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर5230040.155
यूपी वॉरियर्स523004-0.124
गुजरात जाएंट्स523004-0.45

कैसा रहा आरसीबी वर्सेस जीजी मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन बोर्ड पर लगा पाई। बैंगलोर के टॉप आर्डर ने बुरी तरह निराश किया। ना स्मृति मंधाना और ना ही एलिस पैरी ज्यादा देर क्रीज पर टिक पाईं। आरसीबी के लिए कनिका आहूजा ने 33 रनों की सर्वाधिक पारी खेली, उनके अलावा कोई बैटर 30 रन का आंकड़ा नहीं छू पाई। आरसीबी के खिलाफ इस रन चेज में गुजरात जाएंट्स की कप्तान एशले गार्डनर चमकीं जिन्होंने 31 गेंदों पर 6 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 58 रनों की शानदार पारी खेली। गुजरात ने 6 विकेट और 21 गेंदें शेष रहते मुकाबले को अपने नाम किया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |