The harrowing story of a minor girl who Call girl by pretending to be married in Noida मिसकॉल से हुआ प्यार, शादी के सपने देख घर से भागी लड़की, फिर कॉलगर्ल बनाकर प्रेमी कराने लगा धंधा, Crime Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्राइम न्यूज़The harrowing story of a minor girl who Call girl by pretending to be married in Noida

मिसकॉल से हुआ प्यार, शादी के सपने देख घर से भागी लड़की, फिर कॉलगर्ल बनाकर प्रेमी कराने लगा धंधा

हर किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता,  कभी जमीं तो कभी आसमां नहीं मिलता'  यह शेर यूं तो बहुत दार्शनिक है, लेकिन है जिंदगी के बेहद करीब। कुछ ऐसी कहानी है मुजफ्फरपुर की 17 वर्षीय किशोरी...

Shankar Pandit लाइव हिन्दु्स्तान टीम, नई दिल्लीWed, 3 March 2021 06:58 AM
share Share
Follow Us on
मिसकॉल से हुआ प्यार, शादी के सपने देख घर से भागी लड़की, फिर कॉलगर्ल बनाकर प्रेमी कराने लगा धंधा

हर किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता, 
कभी जमीं तो कभी आसमां नहीं मिलता' 

यह शेर यूं तो बहुत दार्शनिक है, लेकिन है जिंदगी के बेहद करीब। कुछ ऐसी कहानी है मुजफ्फरपुर की 17 वर्षीय किशोरी की। जिसने नादान उम्र में अपने प्रेमी के साथ शादी के सपने देखें और हंसी-खुशी की नई जिंदगी का सपना लेकर करीब ढाई माह पहले परिजनों को भी छोड़ कर प्रेमी के बहकावे में आकर उसके साथ पटना से दिल्ली भाग आई। लेकिन यहां पर आने पर जब उसका सामना सच्चाई से हुआ तो उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। जिस प्रेमी के साथ उसने सात फेरे लेने के सपने देखे थे, वह प्रेमी ही उसका शोषण करने लगा और उसने ना सिर्फ शादी से साफ इंकार कर दिया। बल्कि नाबालिग प्रेमिका को देह व्यापार के धंधे में धकेल कर कॉलगर्ल बना दिया। 

उसके लिए वह स्वयं ही ग्राहकों की बुकिंग कर लाने लगा। जिसके लिए उसने बकायदा नोएडा में एक होटल भी किराये पर ले लिया और दो अन्य युवकों के साथ मिलकर इस होटल में देह व्यापार का धंधा चलाने लगे। इसका खुलासा तब हुआ जब नोएडा पुलिस ने होटल में छापा मारकर यहां से नाबालिग युवती और उसके प्रेमी सहित अन्य आरोपियों को पकड़ा था। यह युवक पिछले करीब दो माह से ही किशोरी से गलत काम करा रहा था। 

चार दिन से हो रहा परिजनों का इंतजार
नाबालिग लड़की के सेक्स रैकेट में पकड़े जाने के बाद जब पुलिस को उसकी सच्चाई पता लगी तो उनकी ओर से इस संबंध में मुजफ्फरपुर में किशोरी के परिजनों को भी सूचना दे दी गई। थाना प्रभारी सेक्टर 24 का कहना है कि किशोरी के परिजनों को तभी सूचना दे दी गई थी और उनसे लगातार बात भी की जा रही है। जिनसे मंगलवार को भी बात हुई है और वह नोएडा पहुंचने की बात कर रहे हैं, लेकिन अभी तक पहुंच नहीं सके हैं। परिजनों के सामने आने के बाद ही इस मामले की और सच्चाई पता चलेंगी। फिलहाल किशोरी को नारी निकेतन में भेजा गया है और उसका प्रेमी जेल में है। 

मिस कॉल से शुरू हुई थी प्रेम कहानी
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस के द्वारा पकड़े जाने के बाद जब नाबालिग किशोरी से पुलिस कर्मियों ने पूछताछ की तो उसने रोते हुए सारी सच्चाई बयां कर दी कि कैसे उसका प्रेमी उसे शादी का झांसा देकर दिल्ली तक लाया और पहले दिल्ली और अब नोएडा में देह व्यापार करा रहा था। जब वह उसका विरोध करती तो वह उसके साथ मारपीट करने के साथ ही उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर उसे और उसके परिवारजनों को बदनाम करने की धमकी देता था और उनकी प्रेम कहानी एक मिस कॉल से प्रारम्भ हुई थी। किशोरी के मोबाइल पर आरोपी युवक ने मिस कॉल की थी, जिसके बाद उसने कॉल की तो दोनों के बीच बातें होने लगी थी। 

27 फरवरी को पकड़ा गया था सेक्स रैकेट
 सेक्टर-24  थाना क्षेत्र के सेक्टर-12 स्थित एक गेस्ट हाउस में 27 फरवरी को पुलिस ने दबिश देकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। यहां एक गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से तीन संचालकों सहित सात युवकों और चार युवतियों को पकड़ा था। सहारनपुर निवासी विशाल कम्बोज, बिहार निवासी राजन और हरियाणा के फरीदाबाद निवासी विपुल 6 महीने से गेस्ट हाउस को किराए पर लेकर देह व्यापार कर रहे थे। 

यह मानव तस्करी का मामला : डीसीपी महिला सुरक्षा
डीसीपी महिला सुरक्षा वृन्दा शुक्ला ने कहा कि यह ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला है। जिसमें पुलिस पीड़िता को न्याय दिलाने के साथ ही उसका शोषण करने वाले प्रेमी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करायेगी। 

मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराये गये बयान : एसीपी 
एसीपी द्धितीय रजनीश वर्मा ने कहा मुजफ्फरपुर से इस नाबालिग किशोरी को शादी का झांसा देकर लाया गया था। जिसके मंगलवार को मजिस्ट्रेट के सामने भी 164 के बयान दर्ज करा दिए गये हैं, जिसमें उसने अपने साथ हुई पूरी घटना को बयां किया है। उसकी उम्र की सही जानकारी के लिए उसका मेडिकल भी कराया गया है। उसका शोषण करने वाले आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करायी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।