परमीत ने अर्चना को कैमरे पर की किस करने की कोशिश, बेटा बोला- पापा क्या कर रहे हो?
- अर्चना पूरन सिंह अपने फैंस के लिए अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी रोजाना की जिंदगी की झलकियां दिखाती हैं। अब उन्होंने एक व्लॉग शेयर किया जिसमें वो अपने परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं।

एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह अपने यूट्यूब पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने फैंस को अपनी रोजाना की जिंदगी की झलकियां देने के लिए व्लॉग अपलोड करती हैं। उनके व्लॉग में उनके पति परमीत सेठी उनके दोनों बच्चे आयुष्मान और आर्यमान नजर आते हैं। शुक्रवार को अर्चना पूरन सिंह ने एक और व्लॉग पोस्ट किया। व्लॉग में अर्चना अपने परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर जाती हैं। इसके बाद वो परिवार के साथ साउथ इंडियन ब्रंच के लिए जाती हैं। वहीं, व्लॉग में परमीत सेठी पत्नी अर्चना को गाल पर किस करने जा रहे होते हैं। उनका बेटा उन्हें टोकते हुए पुछता है कि क्या कर रहे हो।
सिद्धिविनायक के दर्शन के लिए पहुंचीं अर्चना
अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग में नजर आता है कि वो पति परमीत के साथ एक पार्क में जाती हैं। वहां, वो लाफ्टर क्लब में आए बड़े-बूढ़ों से बातचीत करती हैं। इसके बाद, वो अपने पति परमीत और दोनों बेटों के साथ सिद्धिविनायक के लिए निकलती हैं।
परिवार के साथ अर्चना का ब्रंच
गाड़ी में अर्चना के बेटे और परमीत उनका मजाक उड़ाते नजर आते हैं। वहीं, परमीत उनके हंसने की नकल उतारते हैं। इसके बाद, अर्चना अपने बच्चों और पति के साथ सिद्धिविनायक के दर्शन करते हैं। दर्शन के बाद अर्चना अपने परिवार के साथ राम आश्रय रेस्तरां में साउथ इंडियन खाना खाने पहुंचती हैं।
परमीत ने की किस करने की कोशिश, अर्चना ने बनाया मुंह
रेस्तरां के बाहर अर्चना बात ही कर रही होती हैं कि उनके पति परमीत कहते हैं कि वो सिर्फ प्यार के भूखे हैं। अर्चना इस बात पर कहती हैं कि अब इसे खाना नहीं मिलेगा, प्यार ही मांग। इतने में परमीत अर्चना की तरफ उन्हें किस करने के लिए झुकते हैं। परमीत को ऐसे देखकर अर्चना मुंह बनाती हैं। वहीं, उनका बेटा कहता है कि क्या कर रहे हो पापा। फिर उनका बेटा कहता है मेरी तो भूख ही मर गई।
अर्चना के इस व्लॉग पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं। एक ने लिखा कि अर्चना जी आपके दोनों बेटे बहुत संस्कारी हैं। सुबह-सुबह उठकर बड़े-बूढ़ों के बीच जाना और फिर मंदिर जाना, वाकई संस्कारी है। वहीं, एक दूसरे ने लिखा कि मजा आ गया व्लॉग देखकर। वहीं, एक तीसरे ने लिखा मैं हर रोज इनके व्लॉग का इंतजार करती हूं।