Actress Sahiba Bali Shares Her Eerie Paranormal Experience Gifts from egypt went missing says death एक्ट्रेस के साथ घर पर हुआ कुछ ऐसा, बोलीं- मैं भूत-प्रेत में विश्वास नहीं रखती, लेकिन…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडActress Sahiba Bali Shares Her Eerie Paranormal Experience Gifts from egypt went missing says death

एक्ट्रेस के साथ घर पर हुआ कुछ ऐसा, बोलीं- मैं भूत-प्रेत में विश्वास नहीं रखती, लेकिन…

एक्ट्रेस साहिबा बाली ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके अपने साथ घटी एक अजीब सी घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उनके घर से मिस्र से लाए उनके कुछ तोहफे गायब हो गए।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 08:42 AM
share Share
Follow Us on
एक्ट्रेस के साथ घर पर हुआ कुछ ऐसा, बोलीं- मैं भूत-प्रेत में विश्वास नहीं रखती, लेकिन…

एक्ट्रेस और इंफ्लुएंसर साहिबा बाली ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करके बताया कि उनके साथ कुछ अजीब सी घटना घटी है। उन्होंने बताया कि कैसे उनके घर पर एक जगह पर उनके कुछ तोहफे रखे थे, लेकिन जब वो सुबह सोकर उठीं तो उनके दो तोहफे गायब थे। उन्होंने कहा कि वो भूत-प्रेत में विश्वास नहीं रखती हैं, लेकिन एनर्जी में विश्वास रखती हैं। साहिबा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उनके साथ हुई इस घटना पर सोशल मीडिया यूजर्स के भी कमेंट आ रहे हैं। 

साहिबा ने वीडियो बनाकर शेयर की घटना

साहिबा ने कहा कि वो भूत-प्रेत में विश्वास नहीं रखतीं, लेकिन वो एनर्जी में विश्वास रखती हैं। और ये बहुत अजीब है कि उन्हें नहीं पता कि वो ये क्यों शेयर कर रही हैं। एक्ट्रेस ने एक सेल्फी वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वो मिस्र से कुछ तोहफे लाई थीं। इन तोहफों में से दो चीजें गायब हैं। उन्होंने बताया कि वो मिस्र से खजूर, कुछ ज्वेलरी, एक मकबरा और क्रिस्टल लाई थीं। उनके सारे तोहफे वहीं पर हैं, लेकिन मकबरा और क्रिस्टल गायब हैं।

साहिबा के घर से गायब हईं ये दो चीजें

साहिबा ने कहा, "मकबरा, मौत को रिप्रेजेंट करता है, और क्रिस्टल पिरामिड का हिस्सा है। और पिछली रात मैंने सारी चीजें यहां रखी थीं। मैं जब सुबह उठी, कोई मेरे रूम में नहीं आया, मैं रूम से बाहर नहीं गई। खजूर और ज्वेलरी वहीं रखी है लेकिन जो दो चीजें यहां नहीं हैं वो हैं क्रिस्टल और मकबरा, और ये बहुत अजीब है। मैंने अपने पूरे कमरे में ढूंढ लिया, मैंने सोने से पहले चीजें यहीं रखी थीं। मैं उठी, हर चीज वैसी ही है, बस उन दो चीजों को छोड़कर।

क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?

साहिबा के इस वीडियो पर बहुत से लोग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- चीजें गायब हो गई हैं, ये भुताह है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- अरे चोरी हो गया होगा दीदी, टेंशन मत लो। एक तीसरे यूजर ने लिखा- हां, हां ये मेरे साथ भी हुआ है, ये भूत है। वहीं, एक और यूजर ने मजाक करते हुए लिखा- कल से मेरा मोजा नहीं मिल रहा है। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।