adah sharma recalls she told Sanjay leela Bhansali that she is anu malik daughter in heeramandi premiere अदा शर्मा को अनु मलिक की बेटी समझ बैठे थे संजय लीला भंसाली, एक्ट्रेस ने नहीं बताया था सच, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडadah sharma recalls she told Sanjay leela Bhansali that she is anu malik daughter in heeramandi premiere

अदा शर्मा को अनु मलिक की बेटी समझ बैठे थे संजय लीला भंसाली, एक्ट्रेस ने नहीं बताया था सच

  • अदा शर्मा का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है। वह इंडस्ट्री में आउटसाइडर हैं। उनसे अक्सर नेपोटिजम के बारे में पूछा जाता है। कुछ वक्त पहले उन्होंने एक चांस लेकर देखा। अदा ने संजय लीला भंसाली से बोल दिया था कि वह अनु मलिक की बेटी हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 11:16 AM
share Share
Follow Us on
अदा शर्मा को अनु मलिक की बेटी समझ बैठे थे संजय लीला भंसाली, एक्ट्रेस ने नहीं बताया था सच

द केरल स्टोरी एक्ट्रेस अदा शर्मा अपने कई यूनीक टैलेंट्स की वजह से जानी जाती हैं। साल 2008 में उन्होंने हॉरर फिल्म 1920 से डेब्यू किया था। हालांकि उनके खाते में ज्यादा फिल्में नहीं हैं। इंडस्ट्री में अक्सर नेपोटिजम पर डिबेट चलता रहता है। अदा से भी कई बार इस बारे में बात की जा चुकी है। रीसेंटली एक पॉडकास्ट में अदा ने एक मजेदार किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि संजय लीला भंसाली ने उन्हें अनु मलिक की बेटी समझ लिया था और अदा ने सच नहीं बताया।

हीरामंडी के प्रीमियर में पहुंची थीं अदा

सायरस ब्रोचा के पॉडकास्ट में अदा ने एक मजेदार घटना बताई। वह बोलीं, 'मैं आपको एक फनी स्टोरी बताती हूं। मैं हीरामंडी के प्रीमियर में गई थी। वहां मुझे अपना परिचय देना था। वहां संजय लीला भंसाली सर खड़े थे। मैं एक्टर बनी क्योंकि मुझे फिल्मों में डांस करना पसंद था-सिर्फ यही वजह थी। मेरे दोस्त ने कहा कि उनको ग्रीट करो तो मैंने कहा, हैलो, मैं अदा हूं। अदा, अनु मलिक की बेटी?'

बन गईं अनु मलिक की ‘बेटी’

अदा बोलीं, 'मैं सोच में पड़ गई कि इनको क्या बताऊं, नहीं, मैंने केरल स्टोरी की है, मैंने सनफ्लॉवर की है, मैं डांस कर लेती हूं। मुझसे बहुत से लोग नेपोटिजम के बारे में बात कर चुके ते तो मुझे लगा कि यहां चांस मिल सकता है। तो मैं हां बोल सकती हूं कि अनु मलिक की बेटी हूं। तो मैंने कह दिया, हां।' इसके बाद भंसाली ने उनसे पूछा कि डैड कैसे हैं। अदा ने जवाब भी दे दिया।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।